शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा के चुनाव संपन्न

kekri samacharकेकड़ी। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा अजमेर के चुनावों में केकड़ी निवासी बिरदीचंद वैष्णव को पुन: संगठन का निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार शर्मा ने बताया कि जिला शाखा की कार्यकारिणी में किशन देवानी सभाध्यक्ष, देवपाल मीणा उपसभाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महेन्द्र लखारा जिला मंत्री, किशनलाल चौधरी कोषाध्यक्ष, मनोज शर्मा उपाध्यक्ष पुरूष, रमा जोशी उपाध्यक्ष महिला, शिवप्रकाश पारीक उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा, नसीर काठात प्राथमिक शिक्षा, जितेन्द्र सिंह राठौड़ संस्कृत शिक्षा व मीना शर्मा जिला महिला मंत्री को चुना गया। वैष्णव के निर्विरोध निर्वाचन पर योगेश चंद व्यास, द्वारका प्रसाद शर्मा, बजरंग प्रसाद मजेजी, महावीर प्रसाद सिंहल, धनश्याम नागौरियां, श्यामसुन्दर शर्मा, महेश शर्मा व सुरेश चौहान ने उन्हें बाधाई दी।

राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत शुरू
अपर जिला एवं सेत्र न्यायाधीश सतीशचन्द्र गुप्ता ने सोमवार को न्यायालय परिसर मेें राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत के पखवाड़े का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उपस्थित अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को संबोधित करते हुए कहा कि लोक अदालत की भावना से प्रकरणों का निस्तारण किया जाना चाहिए। लोक अदालत मेें हुए निस्तारणों को अंतिम निस्तारण माना जाता है। जनता को सस्ता एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो इसलिए लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। लोक अदालत के पहले दिन कुल 61 मुकदमों का निस्तारण किया गया जिसमें से मोटर दुर्घटना से संबधित 19 मुकदमों में 73 लाख 67 हजार रूपये के अवार्ड पारित किए तथा 42 अन्य मुकदमों का निस्तारण राजीनामों के जरिए किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट प्रेमलता सैनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट कमल लोहिया, उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सारस्वत, अधिवक्ता मनोज आहूजा, एस.एन. हावा, अपर लोक अभियोजक परवेज नकवी, अनुराग पाण्डेय, हेमन्त जैन, शैलेन्द्र सिंह राठौड़, महेन्द्र चौधरी, महावीर गुर्जर, घनश्याम वैष्णव, कन्हेयालाल मेवाड़ा, लोकेश शर्मा सहित कई अभिभाषकगण मौजूद थे।

प्राणघातक हमला कर लूट करने का मुकदमा दर्ज करने के आदेश
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट प्रेमलता सैनी ने थानाधिकारी भिनाय को प्राणधातक हमला कर लूट करने के आरोपियो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश पारित किये है। प्ररिवादी लामगरा निवासी बद्री पुत्र हरदेव बागरिया ने अधिवक्ता मनोज आहूजा के जरिए न्यायालय में परिवाद पेश कर बताया कि 14 नवम्बर 2013 को वह चांपानेरी शादी में गया था, जहां से लौटते समय देवलियांकलां रोड़ पर चांपानेरी निवासी चंदा व पप्पू बागरिया ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया तथा उससे 50 हजार रूपये लूटकर ले गए। आरोपियों ने बीच बचाव कराने वालों के साथ भी मारपीट की। परिवादी ने पुलिस थाना भिनाय में रिपोर्ट दी थी जिस पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, इसलिए उसने न्यायालय की शरण ली है। न्यायालय में मेडिकल करवाए जाने का भी प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें यह तथ्य दिया गया कि यदि पुलिस ने अविलम्ब मेडिकल नहीं करवाया तो मारपीट की साक्ष्य समाप्त हो जाएगे परिवादी के अधिवक्ता मनोज आहूजा,महावीर गूर्जर,घनश्याम वैष्णव के तर्कों से सहमत होते हुए न्यायाधीश ने थानाधिकारी भिनाय को मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए है।

कांग्रेस के घोषणापत्र को बताया लोक कल्याणकारी
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को जारी चुनावी घोषणा पत्र को जनहितकारी और लोक कल्याणकारी बताते हुए केकड़ी ब्लॉक कांग्रेेस के कार्यकारी अध्यक्ष व प्रवक्ता रतन पंवार ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणापत्र में युवाओं को तरजीह देते हुए पांच साल में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने तथा किसानों को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराने और पंचायत समिति मुख्यालय से जिला मुख्यालय तक की सड़क को स्टेट हाइवे घोषित करने का वादा कर आम आदमी का दिल जीतने की कोशिश की है। पंवार ने बताया कि कांग्रेस के पुन: सत्ता में आने पर किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का वादा और उसकी पुख्ता व्यवस्था करने, प्रदेश की सभी सरकारी स्कूल आंगनबाड़ी में शुद्ध पेयजल और शौचालय निर्माण और बुजुगों को हर पांच साल में मुफ्त धार्मिक यात्रा की घोषणा कर नया विकसित राजस्थान बनाने को तैयार है। पंवार ने कहा कि गांव, गरीब और किसान के लिए ऐसी योजनाएं वरदान साबित होगी और प्रदेश मे सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास होगा।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!