अल्पसंख्यकों का हाथ अब भाजपा के साथ-सुरेश रावत

z 2पुष्कर। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुरेश रावत ने पूर्व जिला प्रमुख सरिता गेना जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश भढाणा भाजपा अल्प संख्यक नेता वहीद खान के साथ शुक्रवार को  डूमाडा, नदी प्रथम, आम्बा  मसीनीया, नदी द्वितीय, भांवता, सराधना, नाहर पुरा, मायापुर, टकलाना, लछीपुरा, हटूडी, सोमलपुर, खाजपुरा, आदि ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जन सम्पर्क किया। श्री रावत के साथ सैकडों भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रिये लोग मौजूद थें। राजस्थान की कांग्रेस सरकार क्षेत्रवासियों ने श्री रावत के पहुचने पर जगह जगह क्षेत्रिय लोगों ने ढोल ढमाकों एवं गाजे बाजों के साथ माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सभा को सम्बोधित करतें हुए श्री रावत ने कहां कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच सालों में ग्रामीण क्षेत्रों में सडकों एव परिवहन कि जो दूर्दशा की है उससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में कांग्रेस सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त हैं। पुष्कर क्षेत्र के अल्प संख्यक लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री रावत ने कहां कि कांग्रेस सरकार में अल्प संख्यकों का कोई भला नहीं हो सका है इससे अल्प संख्यकों का हाथ अब भाजपा के साथ है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे भाजपा के पक्ष में मतदान कर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनानें में सहयोग करें।  इस अवसर पर श्री रावत के साथ मदन सिंह रावत , राजेन्द्र सिंह, नरपत सिंह रावत मोहन सिंह रावत, छात्र नेता बलवीर खटाणा, पूर्व उपसंरपच बीरम गुर्जर, ओमप्रकाश रावत, जगदीश चैधरी, ज्ञानसिंह, अशोक रावत, पूर्व सरपंच प्रेम जोधा सहित सैकडों भाजपा कार्यकर्ता एवं विभिन्न समाज के नेता एवं समर्थक मौजूद थें।

error: Content is protected !!