जसोदा बेन को मिलेगी एसपीजी सुरक्षा, गर मोदी पीएम बने

jashodha-benनई दिल्ली। नरेंद्र मोदी और उनकी पत्नी जशोदाबेन ने बीते चार दशक से भले ही कुछ भी साझा न किया हो, लेकिन मोदी पीएम बने तो दोनों में एक बात समान हो सकती है, और वो है…एसपीजी की सुरक्षा। मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं जो उनकी पत्नी होने के नाते जशोदाबेन अपने-आप ही स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी की सुरक्षा पाने की हकदार हो जाएंगी। एक वरिष्ठ सुरक्षा विशेषज्ञ के मुताबिक, जशोदाबेन फिलहाल गुजरात के मेहसाणा जिले के ब्राह्मणवाडा गांव में रह रही हैं। उन्हें वहीं सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

एसपीजी एक्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी को सुरक्षा मुहैया कराई जाती है, चाहे उन्हें किसी प्रकार का खतरा हो या न हो। बहरहाल, कानून ने यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यदि सामने वाले सुरक्षा लेने से इनकार कर दे तो क्या होगा? हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि एसपीजी सुरक्षा अनिवार्य है, लेकिन इसे तब हटाया जा सकता है जब सामने वाले को किसी प्रकार का खतरा न हो।इस लिहाज से कहा जा रहा है कि जशोदाबेन सुरक्षा से इनकार कर दें, तो यह देखा जाएगा कि उन्हें किसी प्रकार का खतरा है या नहीं।

error: Content is protected !!