पीएम मोदी की सबसे पहली अधिकारिक तस्वीर का अनावरण

PM's_First_Portraiteमुंबई। प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के अगले पल ही नरेंद्र मोदी की पहली अधिकारिक तस्वीर का अनावरण मुंबई में हो गया। महानगरपालिका के डी-वार्ड कार्यालय में यह तस्वीर लगी। मलबार हिल के विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा द्वारा आयोजित इस समारोह में करीब तीन हजार से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया। नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में श्री मोदी ने जैसे ही कहा – मैं दामोदर दास मोदी, प्रधान मंत्री पद की शपथ लेता हूं, मुंबई के ऐतिहासिक अगस्त क्रांति मैदान के पास स्थित महानगरपालिका के डी-वार्ड ऑफिस में उनकी तस्वीर का अनावरण हुआ। शहीद गौरव समिति के संयोजक वसंतराव बेड़ेकर, दक्षिण मुंबई भाजपा के अध्यक्ष सिद्धार्थ गमरे, प्रभाग समिति की अध्यक्ष ज्योत्सनाबेन मेहता, लोढ़ा फाउंडेशन की अध्यक्ष समाजसेवी श्रीमती मंजू लोढ़ा, नगरसेविका सरिता पाटिल एवं मलबार हिल भाजपा के अध्यक्ष सतीश देसाई ने श्री मोदी की इस तस्वीर का अनावरण किया।  इस अवसर पर मुंबई के कई प्रतिष्ठित, डॉक्टर, सीए, एडवोकेट्स समाजसेवी, उद्योगपति, बुद्धिजीवी, व्यवसायी एवं विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोग इस समारोह में विशेष रूप से उपस्थित थे। श्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को राष्ट्रपति भवन से सीधे लाइव प्रसारण के लिए इस आयोजन में विशाल एलईडी स्क्रीन की भी विशेष व्यवस्था की गई थी। फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मंजू लोढ़ा ने अपने स्वागत भाषण में मोदी को देश के विकास का नायक बताते हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में आए करीब 3 हजार से भी ज्यादा लोग समारोह में स्क्रीन पर मोदी को पीएम के रूप में शपथ लेते देख कर काफी खुश थे।

error: Content is protected !!