अपनों में बांटी पट्टों की रैवड़ियां

चहेतों को दे दी मंदिर की डोली और आम रास्ते की जमीन, सरपंच ने खोला अतिक्रमणियों के खिलाफ मोर्चा, पुराने रिकाॅर्ड की जांच शुरू
रायपुर मारवाड़ / पुनमसिंह राजपुरोहित / एक और जहाॅ पंचायतीराज विभाग गांव की सरकार को मजबुत करने में जुटा है वही दुसरी और पंचायतराज मंत्री के गृह जिले में पट्टों के उपर पट्टे जारी कर पंचायतीराज विभाग की पौल खोलकर रख दी है। इस संबध में उपखण्ड क्षैत्र के रायपुर ग्राम पंचायत में नवनिर्वाचित सरपंच चैनाराम माली ने ग्राम पंचायत क्षैत्र में अतिक्रमणियों व भूमाफियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सरपंच व जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों से ग्राम पंचायत को आने वाले समय में सम्पुर्ण रूप से अवैध कब्जों व भूमाफियों द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को लेकर कमर कस ली है। पूर्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग व मन्दिरों की डोली की बडी मात्रा में भूमाफियों द्वारा कब्जा कर रखा था। इस संबध में ग्रामीणों की शिकायत पर सरपंच चेनाराम माली द्वारा पूर्व सरपंच द्वारा अपने चहेतों व नजदीकियों को इन स्थानों पर पट्टेे जारी कर दिये।

तात्कालिन ग्रामसेवक की भूमिका संदेह के दायरे में:-
ग्राम पंचायत रायपुर के तात्कालिन ग्रामसेवक विजयप्रकाश द्वारा कई पट्टो में हवाला पुस्तेनी जमीन का दे रखा है जबकी जमीन खरीद सुदा तो कही हनुमान मन्दिर की डोली व सार्वजनिक निर्माण विभाग का रास्ता होने के बावजूद भी तात्कालिन ग्रामसेवक ने पट्टे जारी कर दिये।

पोल में बजाया ढोल:-
एक और ग्राम सेवक द्वारा मिशले तैयार करते समय मिशलों में बड़े पैमाने पर अनियमिताऐं बर्ती गई। मिशल में शपथपत्र प्रारूप में शपथकर्ताओं के हस्ताक्षर नदारद है। वही दुसरी और सम्पुर्ण मिशल रिकाॅर्ड केवल तात्कालिन सरपंच सरला चैहान के हस्ताक्षर पायें है। वही पटवारी की भूमि किस्म प्रमाण पत्र पर पटवारी के हस्ताक्षर व मोहर अंकित नही होने के बावजूद भी पट्टे जारी किये गये। तथा तात्कालिन ग्रामसेवक विजयप्रकाश ने मिशल प्रत्रावली में अपने हस्ताक्षर नही किये है। व सम्पुर्ण पत्रावली अधुरी होने के बाद भी पट्टे जारी कर दिये।

तहसीलदार के आदेश हवा में, नही हुई कार्यवाही:-
पूर्व में भी ग्रामीणों की शिकायत पर इस मामले को लेकर तहसीलदार ने रिकाॅर्ड तलब करने को कहा लेकिन तहसीलदार की रिर्पोट के बावजुद भी कार्रवाई नही की गई और वही दुसरी और नये पट्टे जारी किये गये।

किसने क्या कहा:-
पूर्व में ग्राम पंचायत के द्वारा पट्टो पर पट्टे जारी किये गये है, मन्दिर की डोंली, व सार्वजनिक विभाग के रास्ते पर भूमाफियों का कब्जा बरकरार है तथा तात्कालिन ग्रामसेवक द्वारा नियम विरूध पट्टे जारी किये गये है। इस संबध में कई बार प्रशासनिक अधिकारीयों को अवगत करवाने के बावजूद भी नये पट्टे जारी किये गये, । समय रहते कार्रवाई नही होने धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
जाकीर शेख
समाजसेवी रायपुर मारवाड़

सरपंच कहीन:-
स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत किये जाने पर जांच में पाया गया की ग्रामसेवक विजयप्रकाश द्वारा कुछ सार्वजनिक रास्तों, सड़कों व मन्दिर की डोली में पट्टे देना पाया गया तथा जिन स्थानिय लोगों को पट्टे दिये गये है उनकी मिशले पूर्णतया आधी अधुरी पड़ी है। जिसकी जांच जारी है। उच्चाधिकारियों के निर्दंेशों पर गलत रूप से बनाये गये पट्टों की निरस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी। अवैध रूप से किये गये खाली जगह के अतिक्रमण हटाये जायेंगे तथा पक्के निर्माण संबधित मंदिर को सुपुर्द किये जायेंगे।
चैनाराम माली
सरपंच ग्राम पंचायत रायपुर मारवाड़

error: Content is protected !!