राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में इंडियन एंटीना वीक

DSC_0222DSC_0245राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज एवं आई. ई. ई. ई. चेप्टर कोलकŸाा की ओर से आयोजित इंडियन एंटीना वीक में तीसरे दिन सोमवार को प्रथम सत्र का शुभारंभ डॉ. चिनमय साहा, आई. आई. एस. टी. त्रिवन्थपुरम व डॉ जे. वाई. सिद्दीकी, कोलकŸाा विश्वविद्यालय ने टैरा हर्टज् एंटीना तकनीकी पर व्याख्यान दिए । इसके पश्चात् प्रो. आर. के. मिश्रा बहरामपुर विश्वविद्यालय, उडीसा ने सिंगल एवं डबल नेगेटिव ई. एम. मैटीरियल व बैकवर्ड प्रोपोगेशन इत्यादि पर विचार व्यक्त किये । इसके पश्चा्त प्रो. भास्कर गुप्ता ने रिफलेक्टर एंटिना के सिद्धान्त एवं जैनेटिक एलगोरिथम इत्यादि पर विचार व्यक्त किये।
ट्यूटोरियल सत्र में एंटिना सिस्टम फोर एरोस्पेस व्हीकल्स पर प्रो. एस. पॉल वैज्ञानिक एवं कुलपति डी. आई. ए. टी., पुणे ने अपने विचार व्यक्त किये।
उसके पश्चात श्री भूपेश पुरोहित छप2 स्वहपब च्अजण् स्जकण् ने डक्डड नेपदह म्ैप् ब्म्ड ेवसनजपवदे के बारे में बताया ।
प्रो0 संदीप सन्चेती, अध्यक्ष मनीपाल विश्वविद्यालय द्वारा एक्टिव एंटीना तकनीक, डिजाइन, विश्लेषण एवं उसके उपयोग के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए । उसके पश्चात छात्रों द्वारा इस क्षेत्र से संबंधित अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए गए।
प्रोफेसर मिथलेश कुमार, प्राचार्य राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, झालावाड द्वारा एक्टिव यू0 डब्लू0 बी0 एंटीना के संबंध में नए प्रयोगों एवं तकनीक पर प्रकाश डाला ।
सत्र के अंत में सभी विद्ववानों एवं प्रतिभागियों हेतु व्चमद थ्वतनउ का आयोजन किया गया जिसमें अजमेर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में एंटीना शोध के योगदान संबंधी चर्चा की गई । जिसमें सभी प्रतिभागियों एवं विषय विशेषज्ञों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया तथा अपने सुझाव दिए।

error: Content is protected !!