योग दिवस आयोजन को लेकर संस्था प्रधानों को दिशा-निर्देश

beawar samacharब्यावर, 17 जून। आगामी 21जून को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सिलसिले में एसडीओ नमित मेहता की अध्यक्षता में बुधवार सायंकाल उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में ब्यावर शहरी क्षेत्रान्तर्गत संचालित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था-प्रधानों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहरी क्षेत्रा के विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधानों के अलावा श्रीचांदमल मोदी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रमाशंकर पचौरी एवं जवाजा पंचायत समिति के कार्यवाहक बीडीओ रामराज मीणा तथा प्रगति प्रसार अधिकारी मूल चन्द अग्रवाल ने शिरकत किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ नमित मेहता ने कहा कि योग दिवस का आयोजन अपने आप में महत्वपूर्ण आयोजन है । जिसे मनाने के लिए 21 जून को ब्यावर शहर में मुख्य कार्यक्रम सुभाष उद्यान परिसर में प्रातः 6.40 से 7.40 बजे के दौरान योग संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य एवं केन्द्र सरकार की मंशानुरूप आयोजित किया जा रहा है। अतः शहरी क्षेत्रान्तर्गत संचालित सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों से अपेक्षा की जाती है कि वह रूचि लेकर योग दिवस के मुख्य आयोजन को सफल बनाने हेतु सीनियर विद्यार्थियों, स्काउट्स व गाईड्स को भाग लेने हेतु अभिप्रेरित करते हुए सहयोग प्रदान करवाएंगे। साथही अपने अधीनस्थ सरकारी स्टाफकर्मियों द्वारा भागीदारी निभाने हेतु निर्देशित करेंगे।
बैठक में योग दिवस आयोजन की दृष्टि से राजकीय चांदमल मोदी चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रमाशंकर पचौरी ने बताया कि योग दिवस के मौके पर शहर के सुभाष उद्यान में 21 जून को प्रातः 6.40 से 7.40 बजे तक योग संबंधी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दक्ष व प्रशिक्षित टीम तैयार की जारही हैं। उन्होंने भी शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में इस मुख्य आयोजन में शिरकत करने का अनुरोध दर्शाया है ताकि भावी पीढ़ी को योग संबंधी अच्छी सीख एवं संस्कार मिल सकें।

ग्राम पंचायत स्तर पर मनाया जायेगा योग दिवस जवाजा में होगी 19 जून को सरपंचों व ग्रामसेवकों की बैठक
बैठक अवसर पर ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग की ओर से कार्यवाहक बीडीओ रामराज मीणा एवं प्रगति प्रसार अधिकारी मूलचन्द अग्रवाल ने एसडीओ को अवगत कराया कि 21 जून को जवाजा ब्लॉक में ग्राम पंचायत स्तर पर योग दिवस आयोजन संबंधी कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दृष्टि से 19 जून को जवाजा पंचायत समिति मुख्यालय स्थित सभागार में, क्षेत्रा के समस्त सरपचांे एवं ग्राम पंचायतों के ग्राम सेवकों एवं एलडीसीज़ की आवश्यक बैठक आहूत की गई है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रा के स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं सरपंचों तथा आम नागरिकों की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर 21 जून को प्रातः 6.40 से 7.40 बजे तक आयोजित किये जाने वाले योग संबंधी पंचायतस्तरीय कार्यक्रम दौरान सकारात्मक सहभागिता निभाने हेतु आवश्यक चर्चा एवं विचार-विमर्श किया जाएगा।

विभिन्न क्षेत्रों में आज 2 घण्टे विद्युत आपूर्ति बंद
ब्यावर , 17 जून। विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा स्थानीय 11 केवी सूरजपोल फीडर से निकलने वाली लाइनों के आवश्यक रखरखाव व मरम्मरत कार्य किये जाने हेतु 18 जून गुरूवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
निगम के सीएसडी-द्वितीय के सहायक अभियन्ता श्री मीणा के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में रूकमणी नगर, गौशाला, उत्सव वाटिका, देलवाड़ा रोड़, मान गंज मोैहल्ला, कृष्णा कॉलोनी, चौहान कॉलोनी, अभिषेक नगर, पपैया गार्डन, पारस कॉलोनी, लौहार कॉलोनी, तालाबकी पाल इत्यादि क्षेत्रा सम्मिलित हैं।

error: Content is protected !!