आप अजमेर के रेल्वे स्टेशन पर कार पार्किंग पर कितना चार्ज देते है? ?
इस रसीद को देखकर लगता है कि 30 रूपए ।।
पर जरा ध्यान दीजिए और ठीक से पढिये,
यह 30 रूपए पार्क करने का चार्ज नहीं है,
यह तो सिर्फ टोकन के खो जाने का चार्ज है ।।
तो फिर पार्क करने का चार्ज ?
जी हाँ, कहीं भी नही लिखा है ।।
लिखा है पार्किंग स्थल पर, और ऐसी जगह जहाँ से आप ठीक से पड़ भी नही सकते ।
मुझसे इन्होने 6 घंटेभर के 200 रूपए मांगे,
मैंने जब इन्हे कहा कि पार्किंग शुल्क 50 रूपए
( जैसा कि पार्किंग चार्ट पर लिखा है) है तो अजीब सी बात करने लगे और गुस्सा करने लगे,
मैंने पास मौजूद पुलिस बल को इसकी जानकारी दी पर उन्होंने भी पल्ला झाड़ लिया।
मैंने मेरे दोस्त को फोन किया जो पुलिस मे है
और मैं जोर जोर से बोलने लगा ताकि भीड़ हो जाये
और मैं अजमेर के CI का नाम जोर जोर से लेने लगा
तभी पार्किंग वाला मेरे पास आकर 150 रूपए देकर माफी माँगने लगा।।
दोस्तो 150 rs बहुत बड़ी बात तो नही
पर बहुत बड़ी CHEATING है ।।
और मेरी आपबीती ।।
क्या ऐसे बनेगा अजमेर, SMART CITY??
बस सुरक्षित रहिये और अपना
ध्यान रखे।।
और हाँ पार्किंग शुल्क सिर्फ 15 रूपए है ।।
2 घंटेभर का ।।
रिंकू सुरिंदर सिंह हुर्रा की फेसबुक वाल से साभार
