हर्षोल्लास से मनाई भैरव जयंती

IMG-01ब्यावर, 4 जून। रविवार को श्याम परिवार ने भैरव जयंती हर्षोल्लास से मनाई। डिग्गी मोहल्ला स्थित भैरव मंदिर में एक शाम भैरव बाबा के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। गायक मनोज शर्मा ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद निशांत मंगल, विजय मंडोरा, गौरव गर्ग, अंकुर मित्तल, सुमित सारस्वत ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। कीर्तन की है रात बाबा थाने आणो है.., तेरी जय हो भैरव बाबा.., भैरुजी पग में बंधा दूं घूघरा.. जैसे भजनों पर भक्त झूम उठे। कार्यक्रम के अंत में पांच पौंड का केक काटा गया। भैरव बाबा की महाआरती के साथ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में सुखदेव मित्तल, ललित प्रजापत, मुकेश गर्ग, अनिल मित्तल, मनीषा गर्ग, माधुरी गर्ग, गंगा कच्छावा, जुगलकिशोर सिंहल, दिलीप खत्री, विष्णुकांत अवधिया, तन्वी अग्रवाल, सुरभि गोयल, प्रियांशी अग्रवाल, चर्चित मंगल, संस्कार मंगल, दीपेश गोयल, अंकित गर्ग सहित कई भक्त शामिल हुए।
आज करेंगे श्याम का गुणगान
निर्जला एकादशी के अवसर पर सोमवार को श्याम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन होगा। फतेहपुरिया चौपड़ स्थित मंदिर में सायं 7.30 बजे से श्याम बाबा का गुणगान किया जाएगा। इसमें श्याम परिवार की ओर से सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। एकादशी के मौके पर बाबा का आकर्षक शृंगार किया जाएगा। सभी श्याम भक्तों से इस कार्यक्रम में शामिल होकर बाबा के चरणों में गुणगान करने का आग्रह किया गया है।

error: Content is protected !!