अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ राजकीय महाविद्यालय परिसर में स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा जब तक सूरज-चांद रहेगा, महाराणा प्रताप का नाम रहेगा जैसे नारों के साथ श्रद्धापूर्वक याद किया।
देवनानी ने कहा कि महाराणा प्रताप भारतीय स्वामिभान के महानायक थे। उन्होंने राष्ट्रीय स्वाभिमान के पुनर्जागरण का न केवल कार्य किया बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी राष्ट्रप्रेम का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप एक वीर योद्धा व सच्चे राष्ट्रभक्त थे। उनका स्मरण मात्र ही आज भी दिलों में जोश और जुनुन भर देता है।
इस अवसर पर भाजपा शहर जिला उपाध्यक्ष सीताराम शर्मा, जयकिशन पारवानी, संजय खण्डेलवाल, मण्डल अध्यक्ष रमेश सोनी, आनन्द सिंह राजावत, मण्डल महामंत्री महेश शर्मा, पार्षद भारती श्रीवास्तव, दीपेन्द्र लालवानी, योगेश शर्मा तथा कुन्दनसिंह नरूका, जितेन्द्र चौहान, जोगेन्द्रसिंह ठाकुर, पारस बोहरा, कमलेश शर्मा, शमशेरसिंह रावत, जसपालसिंह बैदी, देवीलाल दगदी, हरीश ढ़िल्लीवाल, दिलीप सैनी, राहुल रावत, रवि गहलोत, गोपाल शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।