मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 24 को केकड़ी आएंगे

अस्पताल भवन सहित अनेकों विकास कार्यों का करेंगे लोकापर्ण
ashok gehlotकेकड़ी। राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत आगामी 24 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर केकड़ी आयेगें। गहलोत यहां अजमेर रोड़ पर बन रहे अस्पताल भवन के साथ ही अनेकों विकास कार्यों का लोकापर्ण करेगें। प्राप्त जानकारी के अनुसार गहलोत 24 को दोपहर बाद केकड़ी पहुंचेगे और सभी कार्यक्रमों में शिरकत कर पुन: शाम को ही प्रस्थान करेगें। गहलोत यहां अस्पताल भवन के साथ ही बाजटा व नेगडिया पुलिया,जिला परिवहन कार्यालय,कृषि कार्यालय,कचहरी परिसर में अधिवक्ता कार्यालय सहित अन्य कार्यों का भी लोकापर्ण करेगें। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट व मुख्य सचेतक डा.रघु शर्मा भी गहलोत के साथ रहेगें।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!