अजमेर। ऑल इण्डिया रेलवे मैन्स फैडरेशन के आव्हान पर नॉर्थ वैस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के तत्वावधान में शनिवार को अजमेर रेलवे स्टेशन रोड पर बने कार्यालय के बाहर उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मण्डल, कारखानों, यातायात लेखा एवं रोकड़ कार्यालयों में कार्यरत लेखा कर्मचारियों ने अपनी 14 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण में हो रही देरी से आहत होकर प्रदर्शन किया और प्रधान कार्यालय जयपुर के नाम खुला पत्र भेजकर समस्याओं की शीघ्र निराकरण की मांग की।
इस अवसर पर लोको पायलेट, सहायक लोको पायलेट और गार्डों नें विभिन्न मांगों को लेकर धरना और प्रदर्शन किया। यूनियन के लेखा शाखा सचिव जयसिंह कुलहरी, सहायक मण्डल सचिव मोहन चेलानी, अरूण गुप्ता आदि ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि युनियन द्वारा विभिन्न स्तरों पर रेल कर्मचारियों की विभिन्न मांगो को पुरा कराने के लिये समय-समय पर प्रयास किया जाता रहा है। यदि रेल प्रबंधन अपने कर्मचारियों की वाजिब मांगों को पुरा नहीं कर पाये तो आन्दोलन के विकल्प पर विचार किया जायेगा।