शाहपुरा के उम्मेदसागर बांध मे आया 7 फीट पानी

शाहपुरा (भीलवाड़ा) : शाहपुरा में सावन भले ही रुखा-रुखा रहा भादों (भाद्रपद) मन भावन बना हुआ है। जिलेभर में कुछ दिनों से बारिश का दौर बना हुआ है। रविवार की सुबह से लेकर रात तक मेहरबान रहे बदरा सोमवार को भी बरसे। तालाब-नाले चल निकले हैं तो कई एनीकट छलक गए। जलाशयों में पानी की आवक शुरू हो गई है।
शाहपुरा शहर में अलसुबह से रिमझिम बारिश शुरू हुई, जो शाम साढ़े सात बजे तक चली। सूर्य बादलों की ओट में छिपा रहा। शाम चार बजे काली घटाएं छा गई। इसके बाद बारिश शुरू हो गई। प्रारंभ में वेग कम था। करीब एक घंटे बाद रिमझिम शुरू हुई, जो देर शाम तक चली। बारिश से मुख्य बाजारो की सड़को पर पानी भर गया व कीचड़ ही कीचड़ फैल गयां।  लगातार बारिश से शाहपुरा में सोमवार को करीब 7 फीट तक पानी आ गया जिससे वहां पर हर कोई देखने वालों का तांता लगा रहा।
-रमेश पेसवानी
error: Content is protected !!