7 विधानसभा सीटों पर राजनीतिक दलों का बहिष्कार

चीता मेहरात काठात महासभा ने भरी हुंकार
6 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी घोषित
Bwr photoब्यावर। राजनैतिक दलों के प्रति समाजों का असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को चीता मेहरात काठात महासभा ने भी ताल ठोककर भाजपा व कांग्रेस का बहिष्कार कर दिया है। समाज ने विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर 3 जिलों की 7 विधानसभा सीटों पर राजनैतिक दलों का बहिष्कार किया है। वहीं 6 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
रविवार को महासभा की बैठक में चारों डांग के पदाधिकारियों ने सामूहिक निर्णय कर आगामी चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतारने की घोषणा की है। महासभा अध्यक्ष भंवर बहादुर चीता ने कहा कि समाज ने 3 जिलों की 7 विधानसभा सीटों पर टिकट की मांग की थी। मगर एक भी सीट पर उम्मीदवारी नहीं मिली। समाज ने अजमेर जिले में अजमेर उत्तर, पुष्कर, ब्यावर, मसूदा, नसीराबाद, पाली जिले में जैतारण व राजसमंद जिले में भीम विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग की थी। समाज की अनदेखी से नाराजगी है। समाज सरदारों ने सामूहिक फैसला लिया है कि निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतार कर राजनैतिक पार्टियों को समाज की ताकत का अहसास कराया जाएगा। समाज ने अजमेर उत्तर से सोहन चीता, ब्यावर से पप्पू काठात, मसूदा से वाजिद अली चीता, नसीराबाद से सालम काठात, पुष्कर से मजीद काठात और जैतारण से रेशमा काठात को उम्मीदवार घोषित किया है। भीम क्षेत्र में समाज के लोग भाजपा व कांग्रेस का बहिष्कार कर निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देंगे। महासभा अध्यक्ष ने बताया कि राजनैतिक पार्टियों में विभिन्न पदों नियुक्त समाज के सदस्यों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। समाज के करीब 30 सदस्यों ने भाजपा व कांग्रेस के पदों से त्यागपत्र दिया है। समाज का कोई सदस्य यदि चुनाव के दौरान किसी भी राजनैतिक पार्टी के साथ देखा गया तो आर्थिक दंड लगाया जाएगा। गंभीर परिस्थिति में महासभा के सामूहिक निर्णय पर समाज से बहिष्कार भी किया जा सकता है।
-सुमित सारस्वत

error: Content is protected !!