डेगाना विधानसभा सीट पर इस बार रोचक मुकाबला

election 2013डेगाना विधानसभा सीट पर इस बार रोचक मुकाबला है हालाँकि अभी तक यहाँ की तस्वीर धुंधली ही है .. भाजपा से अजयसिंह किलक निर्विवादित रूप से विधायक के उम्मीदवार है लेकिन कांग्रेस में अभी असमंजस की स्थिति बरक़रार है .. यहाँ कांग्रेस से क्रमशः तीन दावेदार है रिछपाल मिर्धा ,मोहनसिंह सांजू और मांगीलाल डांगा ,मोहनसिंह सांजू दिल्ली तक टिकट के लिए अपनी गोटियाँ बैठाने में लगे है और राजपूत लॉबी की एकजुटता उनका पक्षीय बिंदु है उधर रिछपाल मिर्धा भी परबतसर से दावेदारी नकारकर डेगाना से ही ताल ठोकने की कोशिश में है हालंकि प्रथम संभावित सूची में उनका नाम नही है लेकिन उनके समर्थकों का विश्वास है कि रिछपाल मिर्धा को टिकट जरूर मिल जायेगा और अगर टिकट नही मिलता है तो ऐसी स्थिति में भी वे डेगाना से ही चुनाव लड़ेंगे …मेड़ता के पूर्व विधायक रहे किसान नेता मांगीलाल डांगा भी टिकट की दौड़ में है अगर उन्हें टिकट नही मिलता है तो ऐसी स्थिति में वे रिछपाल मिर्धा का कभी साथ नही देंगे … खेर कांग्रेस की इस नूराकुश्ती के बीच भाजपा से अजयसिंह किलक आत्मविश्वास से लबरेज है ,अजयसिंह की छवि और क्षेत्र में मजबूत पकड़ कांग्रेस के लिए चिंता का सबब बन गयी है सुराज संकल्प यात्रा में अपने बूते भारी भीड़ जुटाकर अजयसिंह राजनैतिक विश्लेषकों को हैरान कर चुके है साथ ही मतदाता सूची में हजारों की तादाद में नये युवाओं के नाम जुड़ना भी अजयसिंह किलक के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है,अजयसिंह का विधायक के रूप में कार्यकाल शानदार रहा है और हर समाज में वे पकड़ रखते है.. समीकरण चाहे जो भी हो डेगाना की हवा अजयसिंह की और मानी जा रही है हालांकि राजपूत लॉबी की एकजुटता भी समीकरण बना या बिगाड़ सकती है

Nagaur Vidhansabha Chunav की फेसबुक वाल से साभार

1 thought on “डेगाना विधानसभा सीट पर इस बार रोचक मुकाबला”

  1. ये पुरी खबर हि एक तरफा लिखि गइ है विधायक किलक से कइ
    गावो मे नाराजागि है

Comments are closed.

error: Content is protected !!