
बाड़मेर जिले कि बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मेवाराम जैन और भाजपा कि डॉ प्रियंका चौधरी आमने सामने होंगे तो बायतु से पुराने प्रतिद्वंदी भाजपा के कैलाश चौधरी और कांग्रेस के कर्नल सोनाराम चौधरी आमने सामने ताल ठोकेंगे वाही चौहटन से भाजपा के तरुण कागा और कांग्रेस के पदमाराम मेघवाल मैदान में हें ,पचपदरा से पुराने उम्मीदवार कांग्रेस से मदन प्रजापत और भाजपा के अमराराम चौधरी के बीच भिडंत ,होगी सिवाना से भाजपा ने वर्त्तमान विधायक कान सिंह कोटड़ी कि टिकट काट कर नए चहरे हमीर सिंह भायल को मैदान में उतरा हें। उनके सामने कांग्रेस ने महंत निर्मलदास को उतरा हें। गुदा मलानी से भाजपा ने फिर लादूराम विश्नोई पर विश्वास जताया हें जबकि कांग्रेस यहाँ से दूसरी सूचि में भी नाम तय नहीं कर पाई। सम्भावना हे हेमाराम चौधरी कि जगह उनके पसंद के उम्मीदवार ताजाराम चौधरी ही लड़ेंगे ,शिव विधान सभा से कांग्रेस ने अमिन खान को उतरा हें तो भाजपा ने घोषणा नहीं कि मगर यहाँ से पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह के नाम कि घोषणा कि सम्भावना हें।
जैसलमेर पोकरण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के साले मोहम्मद और भाजपा के शैतान सिंह राठोड फिर आमने सामने हें ,जैसलमेर से भाजपा ने वर्त्तमान विधायक छोटू सिंह भाटी को फिर आजमाया हें वाही कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर मस्कट कर रही हें। सुनीता भाटी और रूपाराम धनदे में से किसी को उतारेगी। चुनावी चौसर बिछ गयी हें ,मैदान मारने कि तैयारियो में प्रत्यासी जुट गए हें
chandan singh bhati
chandan singh bhati