ग्रेजुएशन के बाद कहा एडमिशन ले ?

अंकुर सोनी
अंकुर सोनी

ग्रेजुएशन के बाद सबसे महत्वपूर्ण निर्णय होता है की कहा एडमिशन ले ,और किसमे ले ।वैसे तो अच्छे प्लेसमेंट के लिए सटूडेंट अजमेर के बाहर जाना ही पसंद करते है मगर फिर भी कोई अजमेर से ही कोर्स करना चाहता है तो अब अजमेर में भी अच्छे अच्छे कोर्स आगये है तो आईये जानते हैअजमेर के कुछ कॉलेज के बारे में जहा आप ग्रेजुएशन के बाद एडमिशन ले सकते है –
1 CENTRAL UNIVERSITY -एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म्स निकल चुके है बहुत सारे नए नए सब्जेक्ट्स और कोर्स है जो अभी तक अजमेर मे नही थे। .बस एक ही दिक्कत है की अजमेर से थोड़ा दूर है किशनगढ़ के आगे बांदरसिदरी मे तो आने जाने मे समस्या होती है।अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट विजिट करे।
http://www.curaj.ac.in/

2-MDS UNIVERSITY – MBA,MCA,JOURNALISM,SPACE SCIENCE.LAW,YOGA और बहुत सरे कोर्सेज है.BUT प्लेसमेंट की कमी है।
जून में एडमिशन फॉर्म निकलते है तो ध्यान रखे ।
http://www.mdsuajmer.ac.in/

3-ENGINEERING COLLAGE AJMER -MCA, MBA..
http://www.ecajmer.ac.in/
जून जुलाई में फॉर्म निकलते है ध्यान रखे. Co. ed. है ।प्लेसमेंट की कमी है student प्रिंसिपल से नाराज है।
4-GCA samrat prithviraj chouhan collage -सबसे ज्यादा फेमस collage. यहाँ के कैंपस की बात ही अलग है सभी तरह के सटूडैंट है यहाँ हालाँकि यहाँ के lectrur बहुत फेमस है बाकि तो सरकारी काॅलेज है थोड़ा हाल तो सरकारी लगेगा ही…
5-ARYAN COLLAGE – कंप्यूटर कोर्स और प्लेसमेंट के लिए अच्छा नाम है tcs ,infosys,wipro जैसी कम्पनिया केम्पस मे आ चुकी है।
http://www.aryancollege.in

6-ARYABHATTA COLLAGE – -इंजीनिरिंग का सबसे अच्छा काॅलेज और भी बहुत सारे विषय है ।पटेल मैदान के पास सिटी कैम्पस है।समय समय पर केम्पस सभी के लिए प्लेसमेंट करवाते रहते है।
http://aryabhattajmer.com/

7-STAR INFOTECH COLLAGE -बहुत सरे कोर्सेज है ,आनासागर चौपाटी के थोड़ा सा आगे है गौरव पथ पर ।
http://www.starinfotechcollege.com/
9- DZYNE D,COLE COLLAGE डिजाइनिंग के बहुत सारे कोर्स है,डिजाइनिंग के लिए सबसे फेमस है और अन्य भी कोसॅ है और यहाँ का कैंपस बहुत कूल है काॅलेज सिविल लाइन्स में है सावित्री के सामने वाली गली में
http://www.dezyneecole.com/

11-FCI होटल मैनेजमेंट -फुड क्राफ्ट संस्थान गोवेर्मेंट का है डिप्लोमा कोसॆ करवाता है. केम्पस MPS स्कूल के पास है
http://www.fciajmer.com/

12-LAW COLLAGE -जिनको लॉ में जाना हो वो यहाँ एडमिशन ले सकते है .स्थायी मान्यता को लेकर कुछ समस्या थी अभी मामला सुलझा नही। नयी बिल्डिंग MDS यूनिवर्सिटी के पास है कायड चौराहा पर है ।जून मे फॉर्म्स निकलते है.
13-सोफिया कॉलेज, सावित्री कॉलेज, दयानंद कॉलेज..जहा से आप पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते है
14-बी.एड करने के लिए PTET के फॉर्म्स निकल चुके है ,बी. एड. के बहुत सारे कॉलेज है अजमेर में टी टी कालेज ,

15-सेंट विलफ्रिङ काॅलेज -इंजनियरिग ,लाॅ और पीजी कोर्स
16 -global collage of management….-Mba के लिए अच्छा कालेज है।

और  भी कुछ नये काॅलेज भी आ रहे है।
एङमिशन से पहले सभी काॅलेज की सरकारी मान्यता की जांच अवश्य करे और उसके पुराने स्टूङेंट से बात करे ।
©-अंकुर सोनी 
7737784791

error: Content is protected !!