इस बोध वाक्य के साथ खेलो के माध्यम से आरोग्य सम्पन्न राष्ट्र निर्माण के लिए क्रीडा भारती की स्थापना पुणे (महाराष्ट्र) मे वर्ष 1992 में की गई ।
क्रीडा भारती का मुख्य उद्देष्य देष के अन्य खेलो के साथ देषी खेंलो एवं ग्रामीण क्षेत्रों के परम्परागत खेलों को बढ़ावा देना है । समाज के सभी वर्ग मैदान पर आकर खेले तथा खेलों के माध्यम से स्वस्थ शरीर तीक्षण बुद्वि मानसिक विकास व संस्कार प्राप्त कर खिलाड़ी में राष्ट्रीय चरित्र की भावना का विकास हो ।
सन् 2009 में क्रीडा भारती के कार्य क्षेत्र के विस्तार प्रदान करते हुए क्रीडा भारती की अखिल भारतीय स्तर पर स्थापना की गई ।
इसी क्रम में क्रीडा भारती का राष्ट्रीय खेल संगम 25/26/27 दिसम्बर 2015 को केषव पीठ, जामडोली जयपुर मे आयोजित होने जा रहा है ।
क्रीडा भारती राष्ट्रीय खेल संगम-2015 राष्ट्रोउत्थान 385 किलोमीटर दौड़ (अल्ट्रा रिले मेराथन दौड़) जोधपुर से जयपुर तक आयोजित की जा रही है । राष्ट्र की एकता व अखण्डता तथा सभी के लिए स्वास्थ का सन्देष देने के लिए राष्ट्रोउत्थान दौड़ का शुभारम्भ 19 दिसम्बर 2015 को जोधपुर पर प्रात 11ः30 बजे हो चुका है, आज दिनांक 21/12/2015 को यह दौड़ अजमेर जिले के ब्यावर शहर में प्रवेष कर रात्रि विश्राम करेगी । 22/12/2015 को यह दौड़ प्रातः ब्यावर से प्रारम्भ होगी और प्रातः 10ः30 बजे मांगलियावास पहुॅंचेगी, और दोपहर 3ः00 बजे अजमेर शहर में प्रवेष करंेगी । अजमेर जिले मे सुभाष नगर चौराहे पर क्रीडा अजमेर महानगर द्वारा स्वागत किया जायेगा । यहॉं से डिप्टी मेयर समप्त सॉंखला व स्थानीय पार्षद श्री दुर्गा जी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर दौड़ को अजमेर शहर में प्रवेष कराया जायेगा । यह दौड़ रामगंज, राजकीय महाविद्याल, रेल्वे स्टेषन, गॉंधी भवन चौराहा, कचहरी रोड़, इण्डिया मोटर सर्किल और सूचना केन्द्र चौराहा होती हुई 4ः30 बजे जिला परिषद अजमेर के सामने स्थित राजहंस वाटिका पहुॅंचेगी जहॉ दौड़ में भाग लेने वाले धावको का सम्मान व स्वागत समारोह आयोजित किया जायेगा । इस दौड़ का शहर में जगह-जगह स्कूली छात्रों, खेल संघों, सिविल डिफेन्स व व्यापार मण्डलो द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया जायेगा ।
स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि माननीय वासुदेव देवनानी षिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार राजस्थान सरकार होंगे) कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान नारायण सिंह जी राणा क्रीडा, भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्रोणाचार्य पुरस्कार द्वारा सम्मानित, व राइफल शूटींग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करेंगे ।
इस अवसर पर मुख्यवक्ता श्रीमान दुर्गासिंह जी, अखिल भारतीय शारिरीक षिक्षण प्रमुख विद्या भारती होंगे ।
विषिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान जोरावर सिंह जी पूर्व ओलम्पियन व श्रीमान मोहनलाल चौधरी, यात्रा संयोजक रहेंगे ।
राष्ट्रोउत्थान के रात्रि विश्राम व भोजन की व्यवस्था संस्कृति द स्कूल मे रहेगी । जहॉं से 23/12/2015 को प्रातः 7ः30 बजे अजमेर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र जी गहलोत व संस्कृति द स्कूल के डायरेक्टर श्री मुकेष जी गोयल एवं प्राचार्य ले कर्नल ए के त्यागी हरी झण्डी दिखाकर दौड़ को अगले पड़ाव किषनगढ़ के लिए रवाना करेंगे। इस दौड़ का समापन दिनांक 25 दिसम्बर 2015 को केषव विद्यापीठ जामडोली जयपुर में राष्ट्रीय खेल संगम 2015 के उद्द्याटन कार्यक्रम मे प्रातः 10ः00 बजे होगा ।
गजराज सिंह राठौड, कार्यक्रम संयोजक
