आयकरदाताओं की अपेक्षा पर खरा नहीं उतरा आम बजट 2017-18

विकास अग्रवाल
विकास अग्रवाल
चार्टर्ड अकाउंटेंट विकास अग्रवाल के अनुसार वित्तमंत्री श्री अरुण जेटली द्वारा प्रस्तुत आम बजट में आयकरदाताओं को बहुत ही मामूली राहत दी है | जहाँ सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद सरकार द्वारा मुद्रा स्फीति बढ़ने के कारण 2 हज़ार रूपये का नोट आम जनता के समक्ष लाया गया उसको देखते हुए आयकरदाताओं को पूरी आशा थी कि सरकार इस बजट में 5 लाख रूपये की आय को करमुक्त करेगी परन्तु सरकार द्वारा 2.5 से 5 लाख तक की आय पर आयकर की दर 10 से 5 प्रतिशत किया जाना ऊंट के मुहं में जीरे के सामान है | कर संरचना ढाँचे में कोई बदलाव नहीं किया गया है और 3 लाख तक की आय पहले से ही करमुक्त है इसमें किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया बल्कि धारा 87 A से मिलने वाली आयकर में रूपये 5 हज़ार की छूट को कम करके 2.5 हज़ार कर दिया जिससे आयकर दाताओं को निराशा हुई है | इसके अतिरिक्त छोटी कंपनियों को भी कर में मात्र 5% छूट देकर निराश किया गया | कुल मिलाकर आम बजट 2017-18 पुराने बजट का ही नया संस्करण है जिसमे कोई विशेष बदलाव नहीं किया गया जिससे आम आयकरदाताओं को रहत मिले |

विकास अग्रवाल
चार्टर्ड अकाउंटेंट

error: Content is protected !!