दानवीर भामाशाह मेरे पूर्वज हैं : राज महाजन

28 जून को मनाई जाती है भामाशाह जयंती

27 जून, 2017, नई दिल्ली. उत्तर भारत में 28 जून को भामाशाह जयंती मनाई जाती है। इसी मौके पर प्रसिद्ध संगीतकार राज महाजन ने भामाशाह जयंती की शुभकामनाएँ देते हुये रहस्योद्घाटन किया वो और उनका परिवार भामाशाह जी के वंशज हैं। पिछले वर्ष संगीतकार राज महाजन ने एक म्यूजिक विडियो ‘भामा-गाथा’ बनाया था जिसमे भामाशाह और उनके हल्दीघाटी के युद्ध में योगदान के बारे में बताया था। इस म्यूजिक विडियो के लिए उनको वैश्य समाज की कुछ संस्थाओं ने सम्मानित भी किया था।

भामा-गाथा म्यूजिक विडियो में महान दानी और राष्ट्रभक्त भामाशाह के बारे में बताया गया है. जब महाराणा प्रताप सिंह हल्दीघाटी का युद्ध मुगलों से हारने के बाद वनों में चले गए थे और घास की रोटी खाने को मजबूर थे. तब, पिता भारमल के पुत्र भामाशाह ने देशहित के लिए महाराणा प्रताप को अपना सर्वस्व दान कर दिया. वो इतनी बड़ी धनराशी थी जो महाराणा प्रताप के सैनिकों के लिए 12 वर्ष पालन के लिए पर्याप्त थी. इसके अलावा, राष्ट्रभक्त भामाशाह ने अपने 2 बेटों का भी बलिदान भी इस युद्ध में दे दिया था. दानवीर भामाशाह ने महाराणा प्रताप के साथ मुघलों के खिलाफ युद्ध में पूरा साथ दिया. तत्पश्चात महाराणा ने युद्ध विजय करने के के बाद मेवाढ़ का बहुत बड़ा हिस्सा वापिस पाया.

‘भामा-गाथा’ का कांसेप्ट, डायरेक्शन, निर्माण, गीत और संगीत राज महाजन ने स्वयं किया है और स्वर दिए हैं गायक नितेश शर्मा ने. साथ ही इस गाने में एक्टिंग में हैं खुद राज महाजन. {मोक्ष म्यूजिक के संगीतकार राज महाजन इस म्यूजिक विडियो में फिर एक बार नए लुक में नज़र आ रहे हैं.

मोक्ष म्यूजिक के मैनेजिंग डायरेक्टरसंगीतकार राज महाजन ने बताया, “अधिकतर लोग महाराणा प्रताप सिंह और हल्दीघाटी के युद्ध के बारे में तो जानते हैं, लेकिन बहुत ही कम लोग यह जानते हैं कि महाराणा प्रताप सिंह के जीतने का कारण दानवीर भामाशाह थे, जिन्होंने राष्ट्रहित की खातिर अपना सर्वस्व महाराणा प्रताप सिंह को अर्पण कर दिया था और युद्ध में महाराणा के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर साथ दिया था. गीत-संगीत एक अच्छा माध्यम है सन्देश देने का. इसलिए मैं ‘भामा-गाथा’ के माध्यम से सब लोगों को भामाशाह जैसे दानवीर महापुरुष के त्याग के बारे में अवगत कराना चाहता हूँ.”

राज महाजन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुये कहा, “मुझे गर्व है कि मैं महान देशभक्त दानवीर भामाशाह का वंशज हूँ।“

मोक्ष म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले ‘भामा-गाथा’ विश्व-स्तर पर रिलीज़ हो चुका है. YouTube, Wynk, DailyMotion, iTunes, JioSaavn, Gaana, hungama, Spotify, Deezer, Rhapsody, Soundcloud, Airtel, Vodafone, Idea इत्यादि डिजिटल स्टोर्स पर 256 देशों में यह गाना उपलब्ध हो चुका है.

भामा-गाथा को YouTube पर देखने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=le_myMBA764

error: Content is protected !!