लक्ष्मी उपासना विशेष

ज्योति दाधीच
कार्तिक के पवित्र मास में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कुछ सरल उपाय बताने जा रही हु जिन्हें शरद पूर्णिमा से भी प्रारम्भ कर सकते अथवा किसी भी शुक्रवार अथवा धनतेरस, कार्तिक अमावस्या दीपावली पर भी कर सकते ह।।
दुनिया में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसे अपना जीवनयापन करने के लिए धन की आवश्यकता नहीं होती होगी। क्योंकि ज्यादा नहीं तो अपनी मूलभूत सुविधाओं रोटी, कपडा और मकान के लिए तो धन की आवश्यकता होती ही हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो एक सिमित धन में निर्वाह नहीं कर सकते क्योंकि जीवन से उनकी कई आकांशाए जुडी होती हैं। अगर आपको भी जीवन की सभी आकांशाओ को पूरा करने के लिए अचानक धन प्राप्ति की आवश्यकता है तो आप मेरे द्वारा बताये जा रहे टोटकों को अपना सकते हैं जो अचानक धन प्राप्ति के लिए उपयोगी हैं। तो आइये जानते हैं उन टोटकों के बारे में।
💐💐💐💐💐
शरद पूर्णिमा के पवित्र दिन
सभी आवश्यक कार्यों से निवृत्त होकर लाल रेशमी कपड़ा लें। अब उस लाल कपड़े में चावल के 21 दानें रखें। ध्यान रहें चावल के सभी 21 दानें पूरी तरह से अखंडित होना चाहिए यानि कोई टूटा हुआ दान न रखें। उन दानों को कपड़े में बांध लें। इसके बाद धन की देवी माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजन करें। पूजा में यह लाल कपड़े में बंधे चावल भी रखें।ओर लाल आसन पर बैठ कर स्फटिक माला से निम्न मंत्र का जप करे 108 बार :-💐🙏 ॐ महालक्ष्मी च विदमहे विष्णु पत्नी च धीमहि,तन्नौ लक्ष्मी प्रचोदयात।। 💐🙏पूजन के बाद यह लाल कपड़े में बंधे चावल अपने पर्स में छुपाकर रख लें।ऐसा करने पर कुछ ही समय में धन संबंधी परेशानियां दूर होने लगेंगी।
💐💐💐💐💐प्रत्येक पूर्णमासी पर धन की देवी महालक्ष्मी जी का प्रातः 10 से सवा दस वृक्षराज पीपल पर फेरा अवश्य लगता ह अतः उपरोक्त समय को ध्यान में रखकर पीपल की पूजन करने पर भी महालक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता ह💐💐💐💐💐
यदि आप धन की समस्या से परेशान है तो बुधवार को काली मिर्च के 5 दाने लें और उन्हें अपने सिर पर से 7 बार वार लें। इसके बाद किसी चौराहे या किसी सुनसान स्थान पर खड़े होकर चारों दिशाओं में 4 दाने फेंक दें। इसके बाद 5 वें दाने को ऊपर आसमान की ओर फेंक दें। इसके बाद चौराहे से पुन: लौटते वक्त पीछे पलटकर न देंखे, माना जाता है कि इस उपाय से अचानक धन प्राप्ति के योग बनते हैं। 💐💐💐💐 लक्ष्मीजी के किसी भी मंत्र का जप बुधवार या शुक्रवार से शुरू करें तथा नित्य कमल गट्टे की एक माला ( 108 बार) जाप करें।
मन्त्र-ॐ श्रीं श्रीयै नमः ।। ॐ श्री महालक्ष्म्यै नमः।।। ॐ नम कमलवासिन्यै नमः।। अथवा लक्ष्मी गायत्रि का जप कार्तिक मास में नित्य एक माह 108 बार करे।
💐💐💐💐💐 सवा पांच किलो आटा एवं सवा किलो गुड़ लें। दोनों का मिश्रण कर रोटियां बना लें। गुरुवार के दिन सायंकाल गाय को खिलाएं। तीन गुरुवार तक यह कार्य करने से दरिद्रता समाप्त होती है।
💐💐💐💐💐
मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने 11 दिनों तक अखंड ज्योत (गौ धृत का दीपक) प्रज्ज्वलित करें, श्री यंत्र तुलसी एवम शालिग्राम पूजन करे, एवम नित्य श्रीसूक्त ,कनकधारा स्त्रोत्र,एवम गोपाल सहस्र नाम का पाठ प्रातः सांय करे11वें दिन 11 कन्या को भोजन कराकर एक सिक्का एक फल व मेहंदी दें। धन सम्बन्धी चाहे केसी भी रुकावट हो दूर हो कर धनागम के मार्ग प्रशस्त होंगे।
💐 💐💐💐 दीपावली की रात्रि से लक्ष्मी पूजन पश्चात विष्णुसहस्रनाम तथा श्रीसूक्त का एक-एक पाठ नियमित सदैव करते रहे तथा श्री लक्ष्मीजी को लाल गुलाब का फूल चढ़ाते रहने से आर्थिक विपन्नता सदैव के लिए नष्ट हो जाएगी।

💐💐💐💐 शुक्रवार को पीले कपड़े में 5 कौड़ी और थोड़ी-सी केसर, चांदी के सिक्के के साथ बांधकर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें। उसके साथ थोड़ी हल्दी की गांठें भी रख दें। कुछ दिनों में ही इसका असर होने लगेगा।
जय माता की🙏
ऐस्ट्रो ज्योति दाधीच,
तीर्थराज पुष्कर,राजस्थान।

error: Content is protected !!