भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहिब अम्बेडकर पार्ट 1

dr. j k garg
बम्बई विश्वविद्यालय के प्रथम दलित छात्र होने का गोरव प्राप्त करने वाले बाबासाहिब ने जीवन पर्यन्त महिलाओं के लिये व्यापक आर्थिक और सामाजिक अधिकारों की वकालत की और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिये सिविल सेवाओं,स्कूलों, कॉलेजों की नोकरियों में आरक्षण प्रणाली शुरू करने के लिये संविधान सभा में समर्थन किया | 26 नवम्बर 1949 को जब संविधान सभा ने संविधान को अपना लिया, उस वक्त बाबासहिब ने कहा था “ मैं महसूस करता हूं कि संविधान, साध्य है, यह लचीला है पर साथ ही यह इतना मज़बूत भी है कि देश को शांति और युद्ध दोनों के समय जोड़ कर रख सके” आज भी बाबासाहिब को भविष्यद्रष्टा और सामाजिक समरसता के पुजारी रूप में जाना जाता | बाबासहिब ने भी अनेकों किताबें लिखी थी जिनमें “ दी अनटचेबिल “ एवं अनिहिलेष्ण प्रमुख है | इन पुस्तकों में डा.अम्बेडकर ने हिन्दूज-हिन्दू राष्ट्र, हिन्दुओं की सहिष्णुता. मुस्लिम-ईसाईमिस्बाह मिसनेरीज, वैदिक धर्म तथा ऋग्वेद की ऋचा X.86.14 को उद्धर्त करते हुए आर्यों में गोमांस भक्षण के बारे मी लिखा है |

प्रस्तुतिकरण डा. जे. के. गर्ग

error: Content is protected !!