फादर्स डे पितृ सम्मान दिवस (21जून 2020 ) पार्ट 4

डा. जे.के.गर्ग
फादर्स डे मनाने के बारे में मार्मिक कहानी है | 1909 में व्याय.एम.सी.ए स्पोकेन- वाशिंगटन की निवासी सोनोरा स्मार्ट दोद्द ने मदर्स डे के बारे में सुना था|सोनोरा स्मार्ट दोद्द अपने पिताजी का ह्रदय से सम्मान करती थी, क्यों कि उसके पिताजी ने अकेले ही उसके 6 भाई बहिनों का लालन पालन किया था|अपने पिताजी के प्रति आदर सम्मान को व्यक्त करने हेतु सोनोरा स्मार्ट दोद्द भी मदर्स डे के समान फादर्स डे मनाना चाहती थी इसीलिये उसने अपने मन की बात अपने मित्रों एवं स्वजनों के सामने प्रकट करते हुए मदर्स डे के समान ही फादर्स डे को मनाने का विचार प्रस्तुत किया|इस सम्बंध में सोनोरा स्मार्ट दोद्द ने अपने शहर के स्थानीय पादरी से मदर्स डे के समान फादर्स डे को आयोजित करवाने की प्राथना की जिसे कुछ समय बाद पादरी महोदय ने स्वीकार कर लिया |पादरी महोदय के सरमन की अनुपालना में 19 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे बनाया गया| इसी परम्परा के अनुसार प्रति वर्ष जून महिने के तीसरे रविवार को अमेरिका एवम् कई अन्य देशों में फादर्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है | पिछले कई सालों से विदेशो के साथ साथ भारत में भी खासकर युवा वर्ग फादर्स डे को धूमधाम से मनाने लगा है |

डा. जे.के. गर्ग

error: Content is protected !!