रखें प्रदोष व्रत, पूर्ण होगी मनोकामना

शिवकृपा दिलाने वाले व्रत की संपूर्ण विधि

राजेन्द्र गुप्ता
भगवान शिव की कृपा पाने के लिए प्रदोष व्रत अत्यंत ही फलदायी है। भगवान शिव संग माता पार्वती की कृपा दिलाने वाला प्रदोष व्रत प्रत्येक मास में दो बार कृष्णपक्ष और शुक्लपक्ष की त्रयोदशी को किया जाता है।प्रदोष शब्द की बात करें तो यह किसी भी दिन सूर्यास्त और रात्रि के संधिकाल का समय कहलाता है। मान्यता है कि प्रदोष काल में पूजा, जप, साधना आदि करने पर भगवान शिव शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं। सुख–संपत्ति और सौभाग्य का वरदान दिलाने वाला भगवान शिव का प्रदोष व्रत प्रारंभ करने से पहले इसके नियम को जरूर जान लें।आइए जानते हैं कि आखिर किस कामना के लिए इस व्रत को किस दिन से प्रारंभ करना चाहिए –

पुत्र की कामना के लिए
—————————–
यदि आपको पुत्र प्राप्ति की कामना हो तो आपको भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा दिलाने वाला प्रदोष व्रत शुक्लपक्ष की त्रयोदशी को उस दिन शुरु करना चाहिए जिस दिन शनिवार पड़े।

रोग से मुक्ति पाने के लिए
——————————–
यदि आप किसी बीमारी से से लंबे समय से जूझ रहे हों और उससे पूरी तरह से मुक्त होने की कामना रखते हैं तो भगवान शिव से जुड़ा प्रदोष व्रत उस त्रयोदशी को शुरु करें जो रविवार के दिन पड़ रही हो।

सुख–समृद्धि और सुयोग्य जीवनसाथी के लिए
————————————————————
यदि आपको अपने जीवन में सुख–समृद्धि के साथ एक सुंदर, सुयोग्य जीवनसाथी की कामना है तो आपको यह प्रदोष व्रत तब शुरु करना चाहिए जब यह किसी महीने के शुक्रवार को पड़े.

आर्थिक कष्ट और कर्ज दूर करने के लिए
——————————————-
यदि बहुत प्रयासों के बाद भी आप कर्ज को खत्म नहीं कर पा रहे हैं और माता लक्ष्मी आपसे रूठ गई हों तो आपको यह प्रदोष तब शुरु करना चाहिए, जब यह किसी सोमवार को पड़े।

प्रदोष व्रत विधि
——————-
प्रदोष व्रत वाले दिन स्नान–ध्यान करने के बाद ‘मम पुत्रादि प्राप्ति कामनया प्रदोष व्रत महं करिष्ये‘ बोलते हुए अपने हाथ में कुछ धन, पुष्प, आदि रखकर भगवान शिव के नाम का संकल्प करें. इसके बाद सूर्यास्त के समय एक बार फिर स्नान करके भगवान शिव की पूजा के लिए बैठें और उनका षोडशोपचार तरीके से पूजन करें और भक्ति भाव के साथ प्रदोष व्रत की कथा सुनें या पढ़ें। शिव पूजा के दौरान ”ॐ नम: शिवाय” मंत्र का कम से कम एक माला जप जरूर करें।पूजा के पश्चात् भगवान का प्रसाद सभी में वितरित करें।

राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

error: Content is protected !!