आज और कल का दिन खास
*************************
18 जुलाई 2023 : तीसरा मंगला गौरी व्रत आज।
19 जुलाई 2008 को अमेरिका ने प्रशान्त महासागर में लक्ष्य निर्धारित कर लम्बी दूरी तक मार कर सकने में सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया।
आज का राशिफल
*******************
18 जुलाई 2023, मंगलवार
===================
मेष: नौकरीपेशा लोगों को पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा। कार्य व्यापार में वृद्धि व लगभग सभी तरह के कार्यां में सफलता प्राप्त होगी। नए कामों की शुरुआत संभव है। किसी मंगलमय समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा।
वृषभ: आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले विचार अवश्य करें। किसी भरोसेमंद व्यक्ति से सलाह लेकर महत्वपूर्ण काम करें। तेज गति से वाहन न चलाएं। अजनबियों से सावधान रहें। कार्यक्षेत्र में सजग रहें।
मिथुन: जीवनसाथी की राय को महत्व दें। कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी। उच्चस्तरीय एवं सहयोगी व्यक्तियों से मुलाकात लाभकारी रहेगी। चित्त शुद्ध रहेगा तथा शुभ विचारों से मन प्रसन्न रहेगा। माता पक्ष से लाभ होगा।
कर्क: बेरोजगारों को रोजगार की प्राप्ति में सफलता मिलेगी। मित्रों तथा रिश्तेदारों से अप्रत्याशित व्यवहार का सामना करना पड़ सकता है। धार्मिक आस्था बढ़ेगी। पराक्रम वृद्धि और कोर्ट कचहरी में विजय संभव है।
सिंह: संतान पक्ष से कोई अच्छा समाचार मिलेगा, मन प्रफुल्लित रहेगा। कार्य में मन लगेगा। किसी नई योजना पर विचारमग्न होंगे। आलोचना और अपने शुभ चिंतकों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। अचानक लाभ मिल सकता है।
कन्या: किसी विपरीत विचार वाले व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। वाणी पर संयम वाद-विवाद से बचा सकता है। राजनीतिक क्षेत्र के व्यक्तियों को लाभ मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में प्रगति से संतुष्ट रहेंगे।
तुला: कारोबार में सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में दिन अच्छा गुजरेगा। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें इसमें सफलता मिलेगी। अधिकारी सहायता करेंगे। आपकी कोई चाहत पूरी हो सकती है। परिवार में हर्ष मंगलमय परिवर्तन के योग बन रहे हैं।
वृश्चिक: ग्रह-नक्षत्र संकेत दे रहे हैं कि आज आपके सितारे उत्कर्ष पर हैं। धन व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। सभी कार्य मन के अनुकूल होने पर मन प्रसन्न रहेगा। धन निवेश भी लाभ देगा। दायित्वों की समयानुकूल पूर्ति कर लिए प्रयत्नशील रहें।
धनु: यात्रा लाभप्रद रहेगी। सुख, आनंद की प्राप्ति होगी। रोग-मुक्ति के योग बन रहे हैं। प्रतिष्ठित व्यक्तियों से सम्मान एवं लाभ प्राप्त होगा। स्वास्थ्य एवं सुस्त पड़े कारोबार में सुधार का दिन है। इच्छित धन लाभ होने से मनोबल बढ़ेगा।
मकर: कार्यों में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। अत्यधिक व अनावश्यक खर्च से बचने की जरूरत है। चिंता और अशांति का माहौल परेशान कर सकता है। असामाजिक तत्वों से दूरी बनाए रखें। परिजनों की छोटी-छोटी बातों का बुरा न मानें।
कुंभ: व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा। लोगों का व्यवहार नम्र और सहयोगपूर्ण रहेगा। ग्रह-नक्षत्र संकेत दे रहे हैं कि घर में आय के नए स्रोत विकसित होंगे। नए लोगों से संपर्क बढ़ेगा। समय का लाभ उठाएं।
मीन: आज कार्य की व्यस्तता रहेगी। जीवन के प्रति आज आपकी सकारात्मक सोच कोई नई उपलब्धि दिला सकती है। किसी से पहली बार मुलाकात लाभदायक रहेगी। आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए गण लेना पड़ सकता है। खोया या रुका पैसा मिल सकता है।
-राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076
आज का पंचांग
===========
18 जुलाई 2023, मंगलवार
************************
तिथि प्रतिपदा 02:11 AM
नक्षत्र पुष्य पूर्ण रात्रि
करण किंस्तुघ्न 01:05 PM
बव 02:11 AM
पक्ष शुक्ल
योग हर्षण 09:35 AM
वार मंगलवार
सूर्योदय 05:34 AM
सूर्यास्त 07:19 PM
चन्द्रमा कर्क
राहुकाल 03:53 – 05:36 PM
विक्रमी संवत् 2080
शक सम्वत 1945 (शोभकृत)
मास श्रावण
शुभ मुहूर्त
अभीजित 11:59 – 12:54 PM
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।