क्या हैं आरएसवीपी के मायने?

-विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष-
प्राय: देखा गया है कि शादी-विवाह के अवसर पर मेजबान निमंत्रण पत्र पर बायें हाथ के नीचे की तरफ आरएसवीपी लिखवा कर उसके नीचे मेजबान का स्वयं का अथवा अपने किसी निकट के रिश्तेदार का नाम-पता-टेलीफोन नम्बर इत्यादि लिखवाते हैं। यह प्रथा इंगलिश में छपवाये गए कार्ड पर तो होती ही है, कभी-कभी लोग हिन्दी में छपवाये गए कार्ड पर भी आरएसवीपी अथवा दर्षनाभिलाषी या उत्तराकांक्षी लिखवाते हैं।

शिव शंकर गोयल
शिव शंकर गोयल

आरएसवीपी एक फ्रेंच शब्द का संक्षिप्तीकरण है। यह पूरा शब्द है- रेपोन्द्रे सिल वू प्ले, जिसका इंगलिश शब्दार्थ होगा इफ पॉसिबिल, प्लीज रिप्लाई। हिन्दी में इसका अर्थ होगा-कृपया सम्भव हो तो पत्रोत्तर दें।
फे्रंच संस्कृति में मेजबान जब मेहमानों को निमंत्रण भेजता है तो वह उनसे यह अपेक्षा करता है कि वह पत्रोत्तर देकर उसे सूचित करे कि वह कब और कितने व्यक्ति समारोह में आ रहे हैं ताकि ठहरने एवं खाने-पीने की व्यवस्था की जा सके। अब अगर हमने भी आरएसवीपी लिखवाना शुरू किया है तो उसी भावना की कद्र करते हुए हमें भी समय पर मेजबान को खबर करनी चाहिए कि हम कब और कितने व्यक्ति समारोह में आ रहे हैं ताकि वह सही-सही ठहरने एवं खाने-पीने की व्यवस्था कर ले, परन्तु वास्तविक जिन्दगी में ऐसा कम ही होता है। परिणामस्वरूप अकसर ही खाना अधिक मात्रा में बन जाता है और वह व्यर्थ जाता है। इस वर्ष पर्यावरण दिवस का नारा है सोचें, खाएं, बचाएं। इस दिवस को मनाने की सार्थकता तभी है जब हम भविष्य में आरएसवीपी का उपयोग करे और जहां तक हो सके मेजबान को समय पूर्व खबर कर दें।
-ई. शिव शंकर गोयल

error: Content is protected !!