ओबीसी होगा चेयरमैन, भाजपा में होड़, कांग्रेस तलाशेगी

kishangarh samacharमदनगंज-किशनगढ़। किशनगढ़ नगर परिषद चुनाव वर्ष 2015 हेतु मंगलवार को स्वायत शासन विभाग जयपुर द्वारा सभापति पद की निकाली गई लॉटरी में किशनगढ़ सभापति का पद ओबीसी सामान्य रहा। लॉटरी में सभापति ओबीसी का होने के समाचार लगते ही भाजपा में दावेदारों की बांछे खिल गई वहीं कांग्रेस में तलाश होगी।
वर्ष 2005 में भी ओबीसी सीट होने एवं कांग्रेस का बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस को एनवक्त पर जगदीप सिंह गुर्जर को सभापति बनाया। इसके बावजूद आपसी खींचतान के चलते गुर्जर के निलम्बन होने पर भाजपा के सुरेश टाक एक वर्ष के लिए सभापति बने।
भाजपा की ओर से इस दफा जिनके नाम चर्चा में है, उनमें सीताराम साहूं का नाम प्रमुख है,वहीं सुरेखा टाक का नाम भी सभापति की दौड़ में हो सकता है।
कांग्रेस फिर पुराने चेहरों को सामने लायेगी। जिनमें पूर्व सभापति जगदीप गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, रामदेव गुर्जर हो सकते है।
हालांकि दोनों ही दल इस बार नये चेहरें को सामने लाने पर जोर आजमाईश करेगी। किशनगढ़ नगर परिषद के चुनाव अगस्त 2015 में होगें। इस बार निर्वाचित पार्षद सभापति चुनेगें।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!