
जिला प्रचार मंत्री मंुसिफ अली खान ने बताया कि दिनांक 31 सितम्बर को भाजपा प्रत्याषी श्रीमति सरिता गैना का रिछमालया, कान जी की ढाणी, देवनगर, रामनगर, पगारा, प्रतापपुरा, भड़सूरी, बख्तावरपुरा, जैतगढ़, मेवाडि़या, केसरपुरा, दौलतपुरा, करनोज, थौरिया रामगढ़, औडास, धुवाडि़या, श्यौपुरा एवं पीसांगन क्षेत्रों का दौरा कर समर्थन जुटायेंगी।
भाजपा शहर जिला अजमेर की बैठक स्थानीय दाता इन हाॅटल में आयोजित कि गई। बैठक को प्रदेष महामंत्री एवं नसीराबाद उप चुनाव प्रभारी श्री हरि ओम सिंह राठौड़ व अजमेर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव की अध्यक्षता में आयोजित कि गई। इस बैठक में प्रदेष महामंत्री हरि ओम सिंह राठौड़ ने अजमेर शहर भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौपी। सभी कार्यकर्ता नसीराबाद उपचुनाव में भाजपा प्रत्याषी श्रीमति सरिता गेना के समर्थन में पूरे विधानसभा में कार्य करेगें। हरि ओम सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करतें हुए कहा कि यह उपचुनाव मुख्य चुनाव से भी महत्वपूर्ण हैं। जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं ने पूर्ण निष्ठा एवं श्रम के साथ पिछले लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में प्रदेष में ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई वैसे ही इस चुनाव में कार्यकर्ताओं को पूर्ण निष्ठा के साथ जुटनें का आव्हान् किया बैठक में प्रदेष उपाध्यक्ष एवं विधायक अनिता भदेल देहात जिला अध्यक्ष प्रो. बी.पी.सारस्वत, पूर्व सांसद रासा सिंह रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष षिवषंकर हेडा, महामंत्री धर्मेन्द गहलोत, कैलाष कच्छावा, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, सरोज जाटव, धर्मेष जैन सहित भाजपा शहर अजमेर के सभी वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थें।
देहात जिला प्रचार मंत्री
मुंसीफ अली खान
9829044401