ग्रामीणों ने किया सरिता गैना का जोरदार स्वागत

sarita genaअजमेर। नसीराबाद विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याषी सरिता गैना के मंगलवार को किये गये जनसम्पर्क के दौरान विभिन्न ग्रामों में आयोजित नुक्कड सभाओं को सम्बोधित करतें हुए कहा कि भाजपा की वंसुन्धरा सरकार ने जाति धर्म से उठकर जनहित के कार्याे को महत्व दिया हैं। यही कारण है कि राजस्थान के मुस्लिम समाज का भाजपा के प्रति विष्वास बना हैं। कांग्रेस की गहलोत सरकार ने त्रुष्ठिकरण की नीति से सांप्रदायिक सोहाद्र बिगाडनें़ का कार्य किया हैं। इससें गहलोत सरकार के कार्यकाल में सांप्रदायिक झगड़ों में वृद्धि हुई। वही वंसुन्धरा सरकार ने इससे उठकर राजस्थान को सभी धर्माे का साथ लेकर राज्य के विकास को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि विधानसभा के इस उपचुनाव में भी मुस्लिम समाज का भाजपा को समर्थन मिल रहा हैं। भाजपा सांप्रदायिक सौहाद्र बनानें में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। नुक्कड सभाओं को भाजपा युवा नेता भंवर सिंह पलाडा ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को उनका हक भाजपा सरकार में ही मिल सकता हैं। राजस्थान एवं केन्द्र की भाजपा सरकार ने किसान हित की योजनाओं को क्रियान्वित करने का कार्य षुरू करने का कार्य कर दिया है के इस अवसर पर नसीराबाद उपचुनाव प्रभारी हरिओम सिंह राठौड़, सांसद प्रो. सांवर लाल जाट, सी.आर. चैधरी, सुखवीर जोनपुरिया, विधायक सुरेष रावत, भागीरथ चैधरी, शत्रुध्न गौतम, शंकर सिंह रावत, अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, कैलाष वर्मा, कैसाराम चैधरी, राजेन्द्र गुर्जर, भैराराम सिरोल, जिला देहात अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत आदि ने भी नुक्कड सभाओं का सम्बोधित किया।
श्रीमति गेना ने जनसम्पर्क के तहत मकरेडा, ढाका की ढाणी, डोडियाना, नाथूथला, दांतडा, ल्याली खेड़ा, सरसड़ी, कालेसरा, हनुवन्तपुरा, नाड़, नागेलाव, अलीपुरा, गोला, रामपुरा, पृथ्वीराज खेड़ा, नयागांव, तितरड़ी, सामला, जेठाना का दौरा किया इस अवसर पर ग्राम के विभिन्न समाज के लोगों द्वारा ढोल ढमाकों व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। सम्पूर्ण क्षेत्र भाजपामयी हो गया। क्षेत्र के लोगों के जोरदार स्वागत से अभिभूत श्रीमति गेना ने क्षेत्र के विकास करनें का आष्वासन दिया। श्रीमति गेना के जनसम्पर्क के दौरान भाजपा नेता मुन्सीफ अली खान, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाडि़या, मण्डल अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, पूर्व देहात अध्यक्ष डी.डी. कुमावत, रामस्वरूप पचार, वनिता जैमन, सुनिता यादव, त्रप्ति श्रीवास्तव, मंजू वैष्णव, सुरेष चारभूजा, देहात जिला मंत्री श्याम वैष्णव, अनिरूद्ध खण्डेलवाल, मणि भारद्वाज, सतीष पारचें, शम्भु शर्मा, ओमपाराषर, किषोर तंवर, पंवन जैन, अर्चना बोहरा, रामस्वरूप मुन्दड़ा, तारा चन्द रावत, भगवान शर्मा, कृष्णगोपाल जोषी, महेन्द्र चैधरी, वैभव तेला, योगेष, मण्डल अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, रावत महासभा के प्रदेषाध्यक्ष ज्ञानसिंह रावत, वरिष्ठ नेता अषोक रावत, किसान मोर्चा महामंत्री शक्ति सिंह रावत, भिया सिंह रावत, महेन्द्र सिंह रावत, शेरसिंह रावत, अन्ना सिंह रावत, गोपाल गुर्जर, नरेष चैधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थें।

भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
भाजपा प्रत्याषी सरिता गेना को भारी बहुमत से विजयी बनानें हेतु पीसंागन मण्डल अल्प संख्यक मोर्चा की एक बैठक नसीराबाद उपचुनाव प्रभारी एवं सांसद हरिओम सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में पीसांगन भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुई। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करतें हुए श्री राठौड़ ने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव में भाजपा को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनानें हेतु जी-जान से जुट जाने का आव्हान किया। श्री राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को उनके कार्यों की जिम्मेदारी से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला देहात अध्यक्ष बी.पी. सारस्वत ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करनें की अपील करनें के निर्देष दिये। जिला प्रचार मंत्री मुन्सीफ अली खान ने भी बैठक को सम्बोधित किया। बैठक में, पवन जैन, पवन माहेष्वरी, दयाल सिवासिया, गुलाम मष्तफा, कासिम खान, बागे खान, सकील अहमद, स्माईल मिस्त्री, सहित पीसांगन भाजपा मण्डल के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थें।

नसीराबाद उपचुनाव मीडिया सेन्टर का उद्घाटन आज
नसीराबाद उपचुनाव मीडिया सेन्टर का उद्घाटन प्रदेष अध्यक्ष अषोक परनामी के करकमलों द्वारा 03 सितम्बर को संतोषी माता मंदिर के पास, जी.बी.आई के द्वितीय तल पद किया जायेगा। इसकी जानकारी देतें हुए संह संभाग प्रभारी डाॅ. अरविन्द शर्मा ने बताया कि कार्यालय का उद्घाटन प्रातः 10.15 बजे किया जायेगा। कार्यालय के उद्घाटन के पश्चात् श्री परनामी एक पत्रकार सम्मेलन को भी सम्बोधित करेगें।

लोकसभा मीडिया प्रभारी
डाॅ. अरविन्द शर्मा
9829044401

error: Content is protected !!