लोकसभा आम चुनाव-2024 : शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न

अजमेर, 26 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव-2024 के मतदान दिवस शुक्रवार को शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ।
रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 की मतदान प्रक्रिया शुक्रवार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गई। अजमेर संसदीय क्षेत्र में प्रातः 7 बजे से मतदान समस्त 1970 बूथों पर आरम्भ हुआ। प्रातः 9 बजे तक जिले में 11.61 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा क्षेत्र दूदू में 13.28, किशनगढ़ में 11.8, पुष्कर में 12.93, अजमेर उत्तर में 11.2, अजमेर दक्षिण में 9.89, नसीराबाद में 11.07, मसूदा में 9.87 तथा केकड़ी में 12.9 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रातः 11 बजे तक संसदीय क्षेत्र में 24.43 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा क्षेत्र दूदू में 23.87, किशनगढ़ में 24.97, पुष्कर में 25.45, अजमेर उत्तर में 25.1, अजमेर दक्षिण में 23.75, नसीराबाद में 25.77, मसूदा 23.68 तथा केकड़ी 23 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि दोपहर एक बजे तक संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 35.77 रहा। विधानसभा क्षेत्र दूदू में 33.97, किशनगढ़ में 36.17, पुष्कर में 38.09, अजमेर उत्तर में 38.37, अजमेर दक्षिण में 36.9, नसीराबाद में 35.11, मसूदा में 34.81 तथा केकड़ी में 33.4 प्रतिशत मतदान हुआ। अजमेर संसदीय क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत 43.28 प्रतिशत रहा। विधानसभा क्षेत्र दूदू में 40.1, किशनगढ़ में 43.25, पुष्कर में 44.05, अजमेर उत्तर में 48.29, अजमेर दक्षिण मेें 46.92, नसीराबाद में 42.13, मसूदा में 42.01 तथा केकड़ी में 41.05 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र में सांय 5 बजे तक मतदान प्रतिशत 52.38 रहा। विधानसभा क्षेत्र दूदू में 48.65, किशनगढ़ में 51.99, पुष्कर में 52.95, अजमेर उत्तर में 57.61, अजमेर दक्षिण में 55.42, नसीराबाद में 52.39, मसूदा में 50.66 तथा केकड़ी 51.01 प्रतिशत मतदान रहा।

दिव्यांग मतदान प्रतिशत रहा 74.35
उन्होंने बताया कि जिले के कुल 19 हजार 674 दिव्यांगों में से 14629 ने होम वोटिंग के साथ-साथ बूथ पर आकर मतदान किया। यह 74.35 प्रतिशत रहा। विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर के 819 में से 686, अजमेर दक्षिण के 1478 में से 1299, नसीराबाद के 3447 में से 1977, पुष्कर के 3042 में से 2124, किशनगढ के 2822 में से 2064, मसूदा के 3774 में से 2923, केकड़ी के 2282 में से 1912 तथा ब्यावर के 2010 में से 1644 ने मतदान किया।

लोकसभा आम चुनाव-2024
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया

अजमेर, 26 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव-2024 तहत अजमेर जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया। संसदीय क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने शान्तिर्पूवक मतदान सम्पन्न होने के लिए जिले के सभी मतदाताओं, नागरिकों, मतदान दलों, चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों एवं राजनैतिक दलों सहित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की जागरूकता से हुए अच्छे मतदान के लिए भी सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

मतदान झलकियां

क्षेत्र के 1986 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। जिसमें महिलाओं, पुरूषाें, बुजुर्गों, नव मतदाताओं, नव विवाहित मतदाताओं के साथ-साथ दिव्यांगो ने अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सोफिया स्कूल के मतदान केन्द्र पर निकिता टुनवाल एवं अक्षय ने प्रथम बार मतदान कर प्रमाण पत्र ग्रहण किया। प्रथम बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने पर सेल्फी पॉइन्ट पर सेल्फी लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं 84 वर्षीय विमला माथुर ने अपने पुत्र व पौत्र के साथ जाकर मतदान किया।

विशेष महिला मतदान बूथ के भाग संख्या 183 के मतदान केन्द्र पर 95 वर्षीय मीरा देवी, 85 वर्षीय दृष्टि बाधित श्यानी देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इसी प्रकार 85 वर्षीय दिव्यांग कमला बाई ने व्हील चेयर की सहायता से मतदान किया। यह सभी मतदाता प्रशासन द्वारा व्हील चेयर, पेयजल, छाया, वॉलियन्टर्स आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर खुश नजर आए। रघुकुल आईटीआई मतदान केंद्र पर मतदाता अंकित ने प्रथम बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर युवाओं से इस लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने की अपील की।

नव मतदाताओं को मिले प्रमाण पत्र-जिले भर में सभी मतदान केन्द्रों पर पहली बार मतदान करने पहूंचे मतदाताओं का चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना में मतदान अधिकारियों ने स्वागत किया। मतदान के पश्चात प्रमाण पत्र जारी कर उत्साहवर्धन किया। नव मतदाताओं में भी लोकतंत्र में पहली बार भागीदारी का जूनुन देखा गया। निर्वाचन आयोग का प्रमाण पत्र पाकर नव मतदाताओं ने खुशी का इजहार किया।

दिव्यांगो ने निभाया लोकतंत्र में अपना फर्ज- लाख परेशानियों के बीच विभिन्न बूथों पर दिव्यांग मतदाता अपनी परेशानियों को पीछे छोड़ लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता निभाते नजर आए। दिव्यांग मतदाता अपने बच्चों के साथ पहुंचे व वोट डालकर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया।

वोलेन्टियर्स का कार्य रहा सराहनीय- जिले भर के विभिन्न मतदान बूथों पर दिव्यांगों एवं वृद्धजनाें को सुगमता पूर्वक मतदान करवाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्थाओं के तहत बूथों पर मौजूद स्काउट गाइड, वोलेन्टियर्स ने पूर्ण तन्मयता के साथ सराहनीय कार्य करते हुए वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर पर ले जाकर मतदान प्रक्रिया में सहयोग किया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!