वार्ड नं. 10 हेतु ज़ारी रहेगा भामाशाह शिविर

माईक के ज़रिये नागरिकों को किया भामाशाह योजना के प्रति जागरूक
beawar samacharब्यावर। ब्यावर शहर के वार्ड नं.10 हेतु राठी पवेलियन सुभाष उद्यान परिसर में लगाये जा रहे भामाशाह शिविर अन्तर्गत दूसरे दिन मंगलवार को वार्डवासियों ने बैंक खाता खुलवाने तथा आधार नामांकन कार्ड एवं भामाशाह नामांकन कार्ड बनवाने हेतु प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाया।
शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद एवं नगर परिषद आयुक्त शशीकान्त शर्मा के निर्देशन में वार्डवासियों को शिविर संबंधी विविध गतिविधियों से लाभान्वित कराने के लिये राजस्व विभागीय , नगर परिषद, महिला व बाल विकास, सामाजिक न्याय व अधिकारिता , चिकित्सा सहित अन्य विभागीय टीमों के साथ ही स्वयंसेवक राजेश गहलोत तथा कम्पयूटर सेवादल ने पूरी मुस्तैदी से सकारात्मक भूमिका निभायी। साथ ही माईक के ज़रिये नागरिकों को भामाशाह योजना के बारे में जागरूकता संबंधी अनाउन्स भी करवाया गया। वार्ड नं. 10 के नागरिकों के हितार्थ यह शिविर बुधवार को भी ज़ारी रहेगा। वार्ड पार्षद रामचन्द्र टेलर एवं एसडीओ भगवती प्रसाद ने वार्डवासियों का आह्वान किया कि वे अपने पूरे परिवार के संग एवं सभी मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर भामाशाह शिविर का फायदा उठाएं।

राजनैतिक दलों की बैठक
ब्यावर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद ने उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित सभागार में 17 सितम्बर को प्रातः 11 बजे नगर पालिका आम चुनाव 2014 के सिलसिले में ब्यावर में स्थानीय स्तर से जुड़े हुए राजनैतिक दलों की बैठक आहूत की है। इस बैठक में ब्यावर के भारतीय जनता पार्टी, इण्डियन कांग्रेस पार्टी, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) तथा बहुजन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष /सचिव को बुलाया गया है।

मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन कार्य पूर्ण कर प्रगणक आज बैठक में होंगे उपस्थित
ब्यावर। नगर पालिका आम चुनाव 2014 की तैयारी के सिलसिले में ब्यावर नगर परिषद क्षेत्रा अन्तर्गत तैनात प्रगणकों की आवश्यक बैठक 17 सितम्बर बुधवार को दो चरण में उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बुलाई गई है। निर्वाचक एवं रजिस्ट्रीकरण (एसडीएम ) ब्यावर ने बताया कि शहरी प्रगणक आज अपने क्षेत्रा की मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन पूर्ण करेंगे तथा उसके बाद बैठक में आवश्यक रूपसे उपस्थिति होंगे। उन्होंने बताया कि आज दोपहर 2 बजे प्रगणक क्रमांक 1 से 50 की बैठक तथा 4 बजे प्रगणक क्रमांक 51 से 98 की बैठक रखी गयी है।

error: Content is protected !!