गरबा रास में थिरके पदचाप, बांटा 351 किलो खीर का प्रसाद

गरबा नृत्य करती युवतिया। फोटो- नरेन्द्र बोहरा।
गरबा नृत्य करती युवतिया। फोटो- नरेन्द्र बोहरा।

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर के साकेत नगर मे एकता सेवा समिति द्वारा मंगलवार की रात को विशाल गरबा रास का आयेजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां अम्बे की पुजा आराधना के बाद शुरु हुआ। गरबा कार्यक्रम मे क्षैत्र के युवक युवतियो व महिला पुरुषो ने संगीत की ताल पर गरबा नृत्य किया। शरद पुर्णिमा की आधी रात को 351 किलो की खीर प्रसाद के रुप मे बांटी गई।

error: Content is protected !!