
ब्यावर, (हेमन्त साहू) । श्री रूरल फाउण्डेशन सोसायटी, श्री सीमेन्ट लि. ब्यावर द्वारा श्री खेल कूद योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत देलवाड़ा के गांव लसाडिय़ा के ग्रामीण युवाओं में खेल कूद को बढ़ावा देने व खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन हेतु कम्पनी द्वारा क्रिकेट, वॉलीबाल व कब्बडी के पॉच क्लबों के खिलाडिय़ों को राजकीय माध्यमिक विधालय लसाडिय़ा प्रांगण में खेल सामग्री के किट वितरीत किये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कारखाना प्रबंधक -विनय सक्सेना का इस्माईल काठात द्वारा मार्ल्यापण व साफा पहना कर स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने बताया कि जीवन मे खेलो का महत्वपूर्ण स्थान के साथ-साथ खेल कूद से आपस में सामंजस्य व सद्भावना का विकास होता हैं। खिलाडिय़ों को खेल खेल की भावना से ही खेलना चाहिऐ जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाकर गावं व देश का नाम रोशन कर सके। ग्रामीण युवाओं में खेलों को बढ़ावा देने व वितरीत की गई खेल सामग्री से खिलाड़ी सुगमता से व सुरक्षित रूप से खेल कर अपनी प्रतिभा निखार सकेगें व अपने क्षेत्र में आगे बढ़ सकेगें। वरिष्ठ महाप्रबंधक भवानी सिंह ने कहा कि कम्पनी द्वारा वितरीत की जा रही खेल सामग्री से युवा वर्ग व विधार्थियों में खेल के प्रति रूचि बढ़ेगी व जागरूकता आयेगी जिससे वे खेलों में भाग लेकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकेगे। उन्होंने खिलाडिय़ों को कम्पनी द्वारा चलाई जा रही योजना में भाग लेकर उनका लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। इस योजना से पंचायत के करीब पच्चास खिलाड़ी लाभान्वित हुऐ।
इस्माईल काठात ने श्री खेल कूद योजना व सामाजिक सरोकार के सहयोग की सराहना की तथा कहा कि कम्पनी द्वारा खेल सामग्री के सहयोग से खिलाडिय़ों में खेलों के प्रति रूचि बढ़ेगी तथा वे अपनी पूर्ण क्षमता का प्रदर्शन कर आगे बढ़ सकेगें। सभी ने कम्पनी अधिकारियों को धन्यवाद दिया व आभार जताया।
इस अवसर ग्रामीणजन लक्ष्मण काठात, हैदर काठात, नजीर काठात, जगदीश बुला, ई.टी. के रमेश शर्मा, कम्पनी अधिकारी श्याम सुन्दर शर्मा, पियूष तुली, कमल मारोठिया, समाज सेवा टीम के अमित टाक, मनोज बियाणी, खिलाड़ी व विधार्थी उपस्थित थे।
मुरारका व भंडारी को गौशाला संस्था से हटाने के फैसले पर कोर्ट का इन्कार, संस्था पदाधिकारियों ने जताया हर्ष
ब्यावर, (हेमन्त साहू) । श्री तिजारती चेम्बर्स गौशाला प्रबंध संस्था के अध्यक्ष नौरतमल भंडारी एवं पुर्व संयुक्त मंत्री नवल मुरारका के विरुद्ध संस्था के पुर्व मंत्री लक्ष्माचंद भंडारी द्वारा न्यायालय मे पेश वाद मे संस्था के बनाए गये 10 नये सदस्यो को संस्था की गतिविधियो मे भाग लेने से रोकने के लिए अंतरिम स्टे के प्रार्थना पत्र को आज न्यायालय ने अस्वीकार कर दिया। ज्ञातव्य रहे कि विगत 3 दिनो पुर्व संस्था के दो गुटो ने अलग- अलग कार्यकारिणी बनाई थी। दुसरे गुट संयुक्त मंत्री संजय घीया द्वारा प्रेस नोट जारी कर मुरारका, भंडारी एवं सुनील जैथल्या को संस्था से पृथक करने एवं संस्था के कार्यो मे भाग नही लेने का फरमान जारी किया था। कोर्ट ने इनके प्रार्थना पत्र को अस्वीकार कर दिया। संस्था मंत्री अनिल मित्तल ने बताया कि कोर्ट के निर्णय पर संस्था पदाधिकारियो एवं गौभकतो ने खुशाी व्यक्त करते हुए हर्ष व्यक्त किया।
मेंघवंश प्रतिभाओं का सम्मान समारोह 3 को पुष्कर में
ब्यावर, (हेमन्त साहू) । मेघवंश समाज 90 गांव संस्थान अध्यक्ष महेन्द्र मेघवंशी ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि मेंंघवंश समाज के प्रतिभावान छात्र- छात्राओ एवं युवक युवतियो को सम्मान समारोह 3 नवम्बर सोमवार को पुष्कर स्थित समाज के भवन मे आयोजित होगा। समारोह मे समाज के पदाधिकारियो एवं स्वजाति बंधुओ से सामाजिक जागृति लाने एवं समाज मे व्याप्त कुरुतियो को मिटाने को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा।