बारूद से बना हथगोला खानेे से बैल का जबड़ा फटा, गंभीर घायल

हथगोला मुंह में फटने से बैल के जबड़े से रिसता खून। फोटो- पी एस राजपुरोहित।
हथगोला मुंह में फटने से बैल के जबड़े से रिसता खून। फोटो- पी एस राजपुरोहित।

ब्यावर/ रायपुर, (हेमन्त साहू) । रायपुर थाना क्षैत्र के लिलाम्बा गांव में एक बैल खेतों में घास खाते वक्त बारूद से बने हाथ गोले को चबाने पर विस्फोट हो गया जिससे बैल का पुरा जबड़ा फट गया। इस मामले की सुचना मिलने पर विश्व हिन्दु परिषद के बंटी सिन्धी व गौ सेवक राजेन्द्र पालड़ीया के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गये । मौके पर पहंूचे ग्रामीणों ने बैल का प्राथमिक उपचार करने के बाद एक ट्रक में डाल कर मदनलाल कुमावत के साथ नागौर कृष्णा गोपाल गौ चिकित्सालय भेजा गया। वहां मौजुद ग्रामीण व प्राप्त जानकारी के अनुसार खेते में फसल की रखवाली के लिये एंव जंगली सुअर के शिकार करने के लिये बारूद के हथगोले बनाये गये थे। जिसे पशु द्वारा चबा लेने से जोर से विस्फोट होता है ओर वहीं उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। वहां मौजुद ग्रामिणों ने बताया की इसका प्रयोग पूर्व में लिलाम्बा में भी किया गया था । गौ सेवक राजेन्द्र पालड़ीया व मदनलाल कुमावत ने बताया की इस मामले को प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेने के लिये आज रायपुर उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौप कर इस का प्रयोग व बनाने वाले को जल्द से जल्द पुलिस कस्टडी में लेने की मांग की।

खबर का हुआ असर, अब रायपुर बसस्टेंड में आने लगी रोड़वेज की बसे
ब्यावर / रायपुर, (हेमन्त साहू) । रायपुर पुनमसिंह राजपुरोहित- ग्रामीणों की सुविधा के लिये चलाई गई बसे चालक-परिचालक की मनमर्जी के चलते कस्बे के लोगो के लिये परेशानी का सबब बनने लगा,लेकिन राजस्थान खोज खबर में 23 अक्टूबर को यहां …सात के बाद नहीं आती रोड़वेज की बसे शिर्षक से समाचार प्रकाशित कर राजस्थान पंथ परिवहन विभाग का इस समस्या की तरफ ध्यान आकर्शित किया। इसके बाद ब्यावर डीपों के मुख्य प्रबंधक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुई पाली अजमेर रूट पर चलने वाली सभी रोड़वेज बसे पर चकींग अधिकारीयों को जांच करने व रायपुर अंदर नहीं जाने पर संबधित चालक व परिचालक पर उचित कार्यवाई के निर्देश दिये गये। मुख्यप्रबंधक के निर्देश के बाद रायपुर बसस्टेंड पर सभी डीपो की बसे अंदर आने लगी है।

error: Content is protected !!