तकनीकी कर्मचारियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया

AVVNL thumbअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ अजमेर जिला वृत्त के तकनीकी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। अधीक्षण अभियन्ता(अ.श.वृ.) श्री वी.एस.भाटी ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को प्रात: कालीन सत्र में कनिष्ठ अभियन्ता (निर्माण) श्री हेमन्त उपाध्याय द्वारा 33/11 केवी सब स्टेशन हाथीभाटा पावर हाऊस पर पावर ट्रांसफार्मर, सर्किट ब्रेकर, गैंग ऑपरेटिग स्वीच, सीटी पीटी सैट, कन्ट्रोल पैनल, तथा फीडर मीटर अर्थिंग, इत्यादि की प्रायोगिक जानकारी प्रदान की गई। साथ ही सुरक्षा सम्बन्धी एवं सुरक्षा उपकरणों के उपयोग व विद्युत दुर्घटना रोकने सम्बन्धी प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया एवं सुरक्षा विषयक लघु फिल्म भी प्रशिक्षणार्थियों को दिखाई गई। द्वितीय सत्र में सहायक अभियंता (एचटी-एमटी) श्री प्रशान्त पाराशर, द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को फील्ड विजिट हेतु बस द्वारा गेगल स्थित प्राईवेट फर्म पर ट्रांसफॉर्मर मरम्मत संबंधी भौतिक प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु ले जाया गया। तदुपरान्त मदार में स्थित निगम के भण्डार गृह का भी भ्रमण कराया गया एवं मीटर लैब में मीटर टेस्टिंग के बारें में प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।
अधीक्षण अभियन्ता(अ.श.वृ.) ने अवगत कराया कि प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस (षुक्रवार) को प्रशिक्षणार्थियों को बिजली अधिनियम 2003 एवं संबंधी नियम, करंट लगने पर प्राथमिक उपचार एवं अग्निशमन के बारे में प्रशिक्षण, विद्युत चोरी एवं सतर्कता एवं उपभोक्ताओं से व्यवहार कुशलता, प्रबंधन संबंधी जानकारी प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाले टूल किट व प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे।

error: Content is protected !!