30 रूपये से कम मजदूरी पर मेट होंगे ब्लेक लिस्टेड़

ग्राम पंचायतों पर नरेगा कार्य नही चलने पर ग्राम रोजगार सहायक एवं कनिष्ठ लिपिक पर होगी कार्यवाही
zila parishad thumbअजमेर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना में कार्य करने वाले श्रमिको की मजदूरी दर 30 रूपये से कम आने पर सम्बधित कार्यस्थल पर कार्य कराने वाले मेटों को ब्लेक किया जायेगा। साथ ही जिन ग्राम पंचायतों में 6 माह से नरेगा कार्य संचालित नही हुए है, वहॉ कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक एवं कनिष्ठ लिपिक के विरूद्व कार्यवाही होगी।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर आरूषि मलिक ने बताया कि महानरेगा योजनान्तर्गत मेटों को रोटेशन पर लगाने एवं कार्य पर नियोजित मेट से यह अपेक्षा की जाती है कि वह समुचित पर्यवेक्षण एवं प्रेरणा से श्रमिको को टॉस्क के अनुसार अपेक्षित कार्य संपादित करावे ताकि श्रमिक को निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दर प्राप्त हो सके। जिले की वर्ष 2014-15 की एमआईएस रिपोर्ट के आधार पर अप्रेल माह में 6 कार्यस्थल, मई में 44 कार्यस्थल , जून 77 कार्यस्थल एवं सितम्बर माह में एक नरेगा कार्य स्थल पर मजदूरी दर 30 रूपये से कम प्राप्त हुई है। श्रमिकों को मजदूरी दर कम प्राप्त होने से स्पस्ट होता है कि इन कार्याे पर मेट द्वारा अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नही किया गया है। राज्य सरकार द्वारा नरेगा श्रमिकों को कम मजदूरी मिलने को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए निर्देश जारी दिये गये है कि जिन कार्याे पर मजदूरी दर 30 रूपये प्रति दिवस से कम रही है, ऐसे कार्य पर नियोजित मेटो को ब्लेक लिस्टेड़ किया जावे। जिला परिषद सीईओं श्री एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि जिले में पिछले 6 माह के दौरान जिन ग्राम पंचायतों में नरेगा कार्य नही कराये गए है, ऐसी ग्राम पंचायतों पर कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक एवं कनिष्ठ के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु जिले की आठों विकास अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आई.ई.सी. महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!