संस्कृति द् स्कूल : हरक्यूलिस हाउस ने जीती ट्रॉफी

a1a2a3अजमेर / दिनांक 17 नवम्बर से संस्कृति द् स्कूल में खेल प्रांगण में चल रही
वार्षिक प्रतियोगिता में क्रमषः हरक्यूलिस, पैगेसिस, ऑरायन तथा सिग्निस हउस के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाते हुए बेहतरीन प्रदर्षन किया।
कार्यक्रम की शुरूआत चारो सदनों के सधे कदमों से मार्चपास्ट के द्वारा हुआ। तत्पष्चात विद्यालय
के लॉनटेनिस, राइफल शूटिंग तथा हॉकी में राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले विद्यार्थी राजवीर सिंह, अंकिता नेगी, चन्द्रभान विष्नोई तथा राघवेन्द्र ने खेल मषाल को प्रज्जवलित किया ।
तत्पष्चात मुख्य अतिथि श्री एच. एस. शर्मा, वरिष्ठ महा प्रबन्धक, भारत संचार निगम लिमिटेड,
अजमेर ने खेल प्रतियोगिता के प्रारम्भ होने की विधिवत घोषणा की तथा खेल को खेल भावना से खेलने के लिए सभी सदनों को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का प्रारम्भ स्पोर्ट्स डांस से हुआ । खेल भावना से ओतप्रोत मेरी कॉम फिल्म के गीत ‘मैं
जिद्दी हूँ’ पर सामूहिक नृत्य के पष्चात डिवीजन ए, बी, सी की छात्र/छात्रा वर्ग की 400 मीटर तथा 100
मीटर रेस के फाइनल खेले गए जिसमें डिवीजन-ए में चन्द्रभान विष्नोई, अष्वनी मीणा, डिवीजन-बी में
रामप्रकाष, नित्या सिंह बुन्देल एवं डिवीजन-सी में मन्थन और साक्षी सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किए गए ।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण थे नन्हें-नन्हें विद्यार्थियों का कराटे, स्केटिंग एवं घुड़सवारी शो जिसमें
विद्यार्थियों ने हैरतअंगेज कारनामे प्रस्तुत किए ।
विद्यार्थियों की रेस के बाद अभिभावकों के लिए बैक रनिंग 50 मीटर, रस्साकषी, टाई /बैंगल रेस,
विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 100 मीटर रेस, गारलेण्ड रेस का भी आयोजन किया गया जिसमें
अध्यापकों व अभिभावकों के मध्य हुई रस्साकषी ने प्रांगण को जोष, उत्साह व नवीनता से भर दिया ।
इण्टर हाउस रस्साकषी में परस्पर हुए मुकाबले में सभी हाउस के विद्यार्थियों ने पूरा दमखम लगाते हुए
रस्सा खींचा । प्रत्येक मुकाबले के तीनों राउण्ड बेहद रोचक व रोमांचित करने वाले थे ।
खेल मुकाबले की समाप्ति के पष्चात मुख्य अतिथि व विद्यालय के निदेषक श्री मुकेष गोयल तथा
प्राचार्य लेफ्टिनेट कर्नल ए. के. त्यागी (रिटा) ने विजेताओं को पुरस्कार तथा हरक्यूलिस हाउस को बेस्ट
हाउस की ट्रॉफी प्रदान की। विद्यालय प्राचार्य ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विद्यालय के खेल
प्रषिक्षक श्री गजराज सिंह राठौड़, मोहम्मद इलियास, दुष्यन्त कुमार, उत्तम कुमार, ओमप्रकाष, श्री दिनेष जांगिड़ तथा राहुल को बधाई दी ।
ले कर्नल ए के त्यागी (रिटा)
प्राचार्य

error: Content is protected !!