ब्यावर में 73.99 प्रतिशत मतदान

05

मतदान के दौरान अशोक नगर स्कूल की छत पर तैनात जवान व अलर्ट प्रशासन। फोटो- हेमन्त साहू
मतदान के दौरान अशोक नगर स्कूल की छत पर तैनात जवान व अलर्ट प्रशासन। फोटो- हेमन्त साहू

ब्यावर। निकाय चुनाव-2014 के तहत ब्यावर नगरपरिषद के 45 वार्डों के लिए शनिवार को मतदान निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। नगरपरिषद क्षेत्रा ब्यावर में कुल 73.99 प्रतिशत मतदान हुआ है।
रिटर्निंग अधिकारी श्री भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि ब्यावर नगरपरिषद के 45 वार्डों के लिए आज शनिवार को मतदान केन्द्रों पर निर्विघ्न मतदान सम्पन्न हुआ। सभी जगह प्रशासन एवं पुलिस के पर्याप्त बंदोबस्त रहे। इस अवसर पर तहसील कार्यालय में कंट्रोल रूम संचालित किया गया एवं चुनाव संबंधी समस्त व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की गई।
उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरूषि ए. मलिक एवं पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह ने ब्यावर नगरपरिषद के विभिन्न वार्डों में मतदान केन्द्रों का दौरा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में ई.वी.एम. संग्रहण स्थल एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं के संबंध में भी दिशा-निर्देश प्रदान किए। पुलिस अधीक्षक श्री महेंन्द्र सिंह ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता मौजूद रहा, जिसके चलते मतदाताओं ने निर्भीक होकर भयरहित वातावरण में मतदान किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, सहायक रिटर्निंग अधिकारी व तहसीलदार श्री मदनलाल जीनगर, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री यादव समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे। इससे पूर्व चुनाव पर्यवेक्षक डॉ. आर. वेंकटेश्वरन ने भी ब्यावर नगरपरिषद के विभिन्न वार्डों में मतदान एवं व्यवस्थाओं को देखा एवं मॉनिटरिंग की।
रिटर्निंग अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि नगरपरिषद ब्यावर में सुबह 9 बजे तक 10.8 प्रतिशत मतदान हुआ। जो बढ़कर सुबह 10 बजे 20 प्रतिशत, 11 बजे 27 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे 36.17, दोपहर एक बजे 45 प्रतिशत, दोहपर 2 बजे 52 प्रतिशत, अपरान्ह् 3 बजे तक 59 प्रतिशत, 4 बजे 65 प्रतिशत, 5 बजे 70 प्रतिशत तथा मतदान समाप्ति के समय 6 बजे तक 73.99 प्रतिशत तक पहुंच गया।

मतदान दलों का पहुंचना जारी
ब्यावर। निकाय चुनाव-2014 निर्विघ्न सम्पन्न कराने के बाद मतदान दल आज शाम से सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय पर पहुंचना शुरू हो गए। यहां पर ई.वी.एम. को कड़ी सुरक्षा में स्ट्रॉग रूम में रखा गया है।

 

error: Content is protected !!