प्रत्याशियों ने ली राहत की सांस, 26 को नतीजों की आस

010204

मतदान के लिए गली महिलाओ की कतार, 1 जोडा वोट देने के बाद निशान दिखाते हुए, राज्य चुनाव पर्यवेक्षक मतदान केन्द्र का जायजा लेते हुए एवं विकलांग युवती को मतदान के लिए लाते हुढ । फोटो- हेमन्त साहू ।
मतदान के लिए गली महिलाओ की कतार, 1 जोडा वोट देने के बाद निशान दिखाते हुए, राज्य चुनाव पर्यवेक्षक मतदान केन्द्र का जायजा लेते हुए एवं विकलांग युवती को मतदान के लिए लाते हुढ । फोटो- हेमन्त साहू ।

ब्यावर, (हेमन्त साहू) । सर्दियों में अल सुबह ही लोगों की चहल कदमी शुरू हो गयी। अपने घरों से निकलने वाले महिला पुरूषों के कदम मतदान करने के लिये मतदान केन्द्रों की ओर बढ रहे थे। आखिर बढ़े भी क्यों नहीं आखिर आज उनकों अपने शहर और वार्डों के विकास के लिये अपने प्रतिनिधि जो चुनने थे। लोग आज सुबह सुबह ही अपनी पहचान के दस्तावेज लेकर अपने क्षेत्रों के मतदान की ओर जा रहे थे। मौका था, नगर परिषद चुनाव के लिये मतदान के दिन का। आज सुबह ज्यों ज्यों सर्दी का खुमार कम हो रहा था त्यों त्यों लोगों में राजनीति की खुमारी बढ़ रही थी। यह खुमारी दोपहर तक तो लोगों के सिर चढ़ कर बोलने लगी और शहर के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गयी। हालांकि नगर परिषद चुनाव को लेकर शहर में आज हुआ मतदान करीब करीब शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया, लेकिन एक दो स्थानों पर विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों में तकरारें जरूर हुयी। जिन्हें पुलिस प्रशासन ने समय रहते मौके पर पहुंचकर शांत कर दिया। नगर परिषद के लिये आज वार्ड पार्षदों के लिये मतदान संपन्न हुआ। शहर मे निकाय चुनाव को लेकर पिछले कई दिनो से चल रहे घटनाक्रम का बुधवार को मतदान हो जाने के बाद समापन हो गया। शहर के 45 वार्डो मे छुट पुट झडपो के बाद कुल मिलाकर मतदान शांतिपुर्ण रहा। बुधवार दोपहर वार्उ 23 मे आपस मे दो प्रत्याशियो के समर्थको के बीच गर्मा गर्मी होने के बाद पुलिस बल व प्रशासन ने अलर्ट रहते हुए शांतिपुर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। इसी तरह वार्ड 43 मे नीर्दलीय प्रत्याशी सम्पत्ति बोहरा के पति माणक बोहरा से अन्य वार्ड के एक युवक के साथ गर्मा गर्मी हुई। जिससे माणक बोहरा की तबियत बिगड गई। बीच बचाव करने आई वार्ड प्रत्याशी बोहरा से अभद्र भाषा का प्रयोग किया। तबियत बिगडने के बाद माणक बोहरा को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय भर्ती कराया। नीर्दलीय प्रत्याशी श्रीमति बोहरा ने युवक के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने एवं जाति सुचक गलत बोलने को सिटी पुलिस थाने मे शिकायत की।

हुआ मतदान, 26 को आयेंगे नतीजे
शहर के सभी वार्डो मे भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस व नीर्दलीय प्रत्यााशियो ने शुक्रवार देर रात तक मतदाताओ को मनाने मे जुटे रहे। शनिवार अल सुबह उठकर अपने कार्यकर्ताओ को घर से बुलाने के बाद मतदान केन्द्र पहुचे। मतदान केन्द्र मे पोलिंग एजेन्ट के रुप मे बैठे प्रत्याशी समर्थक हर आने वाले मतदाता की पहचान करते दिखाई दिये। शाम 6 बजे मतदान पुर्ण हाने के बाद प्रत्यााशियो ने राहत की सांस ली। प्रत्याशीयो का भाग्य मत मशाीन मे बंद हो गया। मतदान केन्द्र से मतदान टीम ने मतपेटीया राजकीय सनातन धर्म महाविद्यालय पहुचाई। महाविद्याालय मे शहर के सभी 45 वार्डो की इवीएम रखी गई। बुधवार को मतगणना होगी एवं एवीएम से निकले मत प्रत्याशियो की जीत हार तय करेंगे। वार्ड के मतदाताओ द्वारा कई दिनो से मतदान करने की मतदान तारीख की बाट जो रहे थै। शनिवार को मतदाताओ ने अपने मन से गुप्त मतदान किया। पार्षद बनने के लिए जनता को मना रहे प्रत्याशी व समर्थको ने मतदान करने वालो के घर जाकर वाहनो पर बैठाकर वोटरो को मतदान केन्द्र लाए। शाम 6 बजे पिछले कई दिनो से मतदाताओ को मना रहे प्रत्याशियो का भाग्य इवीएम मे बंद हो गया।

प्रत्याशियों की किस्मत, मत मशीन मे बंद
ब्यावर, (हेमन्त साहू) । निकाय चुनाव-2014 के तहत ब्यावर नगरपरिषद के 45 वार्डो के लिए आज मतदाताओं ने पूरे उत्साह व उमंग के साथ मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर मतदान किया। मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी कतारें नजर आई, मतदान केन्द्रों पर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा की गई माकूल व्यवस्थाओं व सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने निर्भीक होकर उत्साह व उमंग के साथ मतदान किया।
ब्यावर नगरपरिषद के वार्ड संख्या-3 में राजकीय बालिक उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी रोड स्थित मतदान केन्द्र के बूथ संख्या-2 पर सुबह 10.30 बजे तक कुल 1045 मतदाताओं में से 236 मतदाताओं ने मतदान किया। इसी मतदान केन्द्र के बूथ संख्या-6 पर कुल 1180 मतदाताओं में से 354 मतदाताओं ने मतदान किया। इसी प्रकार वार्ड संख्या-4 के सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय छावनी के बूथ संख्या संख्या-9 पर 11 बजे तक कुल 1197 मतदाताओं में से 336 मतदाताओं ने एवं बूथ संख्या-8 पर कुल 469 मतदाताओं में से 75 मतदाताओं ने मतदान किया।
वार्ड संख्या-8 में मिशन बॉयज मिडिल विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र पर युवा मतदाता भी उत्साहित नजर आएं, जिन्होंने पहली बार मताधिकार का उपयोग किया। यहां के बूथ संख्या-1 पर 11.30 बजे तक कुल 939 मतदाताओं में से 391 मतदाताओं एवं बूथ संख्या-2 पर 690 मतदाताओं में से 199 मतदाताओं ने मतदान किया। वार्ड संख्या-6 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिल रोड स्थित मतदान केन्द्र पर 11.45 बजे तक बूथ संख्या 13 पर 922 में से 387 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें एक विशेषयोग्यजन मतदाता भी शामिल है। यहीं पर बूथ संख्या-14 पर कुल 1042 मतदाताओं में से 329 मतदाताओं ने मतदान किया।
इसी प्रकार वार्ड संख्या-31 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुरिया दोयम स्थित मतदान केन्द्र पर महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था। यहां लम्बी कतारों में महिलाएं व पुरूष नजर आए। मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 64 पर दोपहर 12 बजे तक 1142 मतदाताओं में से 344 ने मतदान किया। इसी मतदान केन्द्र पर वार्ड संख्या 32 के बूथ संख्या 65 पर 870 मतदाताओं में से 415 एवं बूथ संख्या-66 पर 880 मे से 379 मतदाताओं ने मतदान किया। वार्ड संख्या-30 के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहपुरिया के बूथ संख्या-61 पर कुल 1061 मतदाताओं में से 401 ने एवं बूथ संख्या 62 पर 1287 मतदाताओं में से 473 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किया। इसी मतदान के केन्द्र पर वार्ड संख्या-33 के बूथ संख्या-67 पर दोपहर 12.15 बजे तक कुल 1236 मतदाताओं में से 458 मतदाताओं एवं बूथ संख्या 68 पर 1073 मतदाताओं में से 372 मतदाताओं ने मतदान किया। जिनमें एक दृष्टिहीन मतदाता काशीराम ने भी मताधिकार का उपयोग किया।
ब्यावर नगरपरिषद के वार्ड संख्या-34 मे महर्षि दयानन्द बाल मन्दिर बालिका माध्यमिक विद्यालय गणेशपुरा- रोड स्थित मतदान केन्द्र के बूथ संख्या- 69 पर दोपहर 12.30 बजे तक कुल 1166 मतदाताओं मे से 454, बूथ संख्या-70 पर 979 मतदाताओं में से 35़9, बूथ संख्या-71 पर 368 मे से 122 एवं बूथ संख्या-72 पर 460 मे से 164 मतदाताओं ने मतदान किया। इसी प्रकार वार्ड संख्या- 24 में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नेहरूनगर स्थित मतदान केन्द्र के बूथ संख्या- 49 पर दोपहर 12.45 बजे तक कुल 1159 मतदाताओं में से 366 एवं बूथ संख्या-50 पर 1144 मतदाताओं में से 360 मतदाताओं ने मतदान किया। वार्ड संख्या- 26 में बाल मन्दिर बालिका विद्यालय में स्थित मतदान केन्द्र के बूथ संख्या- 53 पर दोपहर 1 बजे तक कुल 1209 मतदाताओं में से 551 ने एवं बूथ संख्या 54 पर 1063 में से 412 मतदान किया। यहां 10 विशेषयोग्यजनों ने भी मतदान किया। दोहपर 2 बजे तक वार्ड संख्या-10 के बंशीभवन स्थित मतदान केन्द्र के बूथ संख्या-21 पर 835 मे से 468 एवं बूथ संख्या-22 पर 920 मे से 523 ने मतदान किया। इसी प्रकार वार्ड संख्या-12 मे अग्रवाल मारवाडी पंचायती भवन के बूथ संख्या- 25 पर 852 मे से 343 एवं बूथ संख्या 26 पर 1164 मे से 542 मतदाताओं ने मतदाताओं ने मतदान कर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

विशेष योग्यजनों,वृद्धजनों, महिलाओं व युवा मतदाताओं ने किया मतदान
स्थानीय निकाय चुनाव-2014 के तहत ब्यावर नगरपरिषद के 45 वार्डो के लिए हुए मतदान के दौरान विशेष योग्यजनों, वृद्धजनों एवं नव युवा मतदाताओं के उत्साह व उमंग ने मतदान हेतु प्रेरित किया। कई मतदाता वृद्धावस्था, शारीरिक अक्षमता, के बावजूद मतदान केन्द्रों पर पहुंचे और मतदान किया।
ब्यावर नगरपरिषद के वार्ड संख्या-3 मे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी रोड स्थित मतदान केन्द्र पर 86 वर्षीया मतदाता भंवरलाल कच्छावा को देखकर सभी हैरान रह गए। भंवरलाल का शरीर लकवाग्रस्त होने के बावजूद वो अपनी पोती प्रियंका कच्छावा एवं धर्मपत्नी जमनादेवी के साथ मतदान करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मतदान मेरा हक है और में वोट देकर खुश हूं। वार्ड संख्या-4 के सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय छावनी स्थित मतदान केन्द्र पर 90 वर्षीया वृद्धा श्रीमती शारदा देवी अपनी पौत्रवधु निरूपादेवी के साथ मतदान करने पहुंची। शारदादेवी ने कहा कि ”वोट तो सबने देणो चावे,ÓÓ। वार्ड संख्या-32 के बूथ संख्या-65 पर 82 वर्षीया श्रीमती केसीदेवी ने लकडी के सहारे मतदान केन्द्र पहुंचर अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किया।
इसी प्रकार वार्ड संख्या-6 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिल रोड स्थित मतदान केन्द्र के बूथ संख्या-14 पर नव युवा मतदाता 20 वर्षीया मीनाक्षी, काजल एवं प्रिया ने बडे उत्साह व उमंग के साथ लोकतंत्रा के उत्सव चुनाव के दौरान मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तीनों युवा मतदाताओं ने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं कर्त्तव्य भी है, अत: सभी लोगों को लोकतंत्रा को मजबूत करने के लिए मतदान करना चाहिए। वार्ड संख्या-33 के बूथ संख्या-68 पर दृष्टिहीन मतदाता श्री काशीराम, श्री गुलाबसिंह एवं श्रीमती जन्नत ने सुबह जल्दी पहुंचकर मतदान किया।

error: Content is protected !!