धूमधाम से निकला वरघोड़ा, मुमुक्षु लुणावत 1 को लेंगे दीक्षा

वरघोडा शोभायात्रा। फोटो नरेन्द्र बोहरा
वरघोडा शोभायात्रा। फोटो नरेन्द्र बोहरा

ब्यावर, (हेमन्त साहू) । आचार्य सुदर्शनलाल म.सा. के दीक्षा प्रदाता मुमुक्षु स्वरूपचंद लुणावत का वरघोड़ा रविवार को प्राज्ञ भवन से निकाला गया। समिति अध्यक्ष भंवरलाल मेहता प्रचार प्रमुख मनीष बुरड़ ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग विभाग के जिलाधिकारी पद से सेवा निवृत मुमुक्षु लुणावत ने संयम मार्ग पर चलने का निश्चय किया। मुमुक्षु लुणावत 1 दिसम्बर को आचार्य सुदर्शनलाल महाराज की प्रेरणा से प्रियदर्शन मुनि से दीक्षा ग्रहण करेंगे। वरघोड़ा रविवार दोपहर 3 बजे प्राज्ञ भवन से मेवाड़ी गेट, तेलीयान चौपड़ होते हुए पीपलिया बाजार पहुंचा। कार्यक्रम को लेकर प्राज्ञ गुरू चेरीटेबल ट्रस्ट, प्राज्ञ मित्र समिति, प्राज्ञ युवा मंडल, प्राज्ञ महिला मंडल के अनैक लोग मौजुद थै।

देवनारायण योजना की तर्ज पर बने मगरा विकास योजना
ब्यावर, (हेमन्त साहू) । मगरा विकास मंच राजस्थान की बैठक अध्यक्ष जसवंत सिंह मण्डावर की अध्यक्षता व संयोजक दुर्गाप्रसाद सिंघानिया के सानिध्य में शिवमन्दिर पर आयोजित की गई। जिसमें विगत वर्ष आयोजित तृतीय श्रेणी षिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित करने की पुरजोर मांग के साथ शीघ्र ही मगरा के हितों की रक्षा के लिए मगरा सेना का निर्माण किये जाने का प्रस्ताव पारित किया। अध्यक्ष जसवंत सिंह मण्डावर ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा की जाने वाली भर्तियों में बाहरी लोगों का जमावडा होने से स्थानीय विषमता दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है। जिससे प्रशिक्षित युवा बेरोजगारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है।। यहॉं का युवा बेरोजगार चिन्तित व हताष हो रहा है । जिससे सरकार कार्यवाही करते हुए स्थानीय युवा बेरोजगारों को नौकरियों में आरक्षण सुनिष्चित करें। एवं मगरा विकास बोर्ड का विस्तार करते हुए देवनारायण योजना की तर्ज पर मगरा योजना का संचालन कर मगरे के सामाजिक ताने बाने को सुधारने की पहल करनी चाहिए । संयोजक दुर्गाप्रसाद सिंघानिया ने मोहनलाल सुखाडिया युनिवर्सिटी द्वारा कॉलेज विद्यार्थियों के नवीन नामांकन पत्र के नाम पर अवैध वसूली पर बोलते हुए कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती युनिवर्सिटी अजमेर व अन्य विश्वविद्यालय नामांकन के मात्र 100/- रूपये ले रही है। जबकि उदयपुर युनिवर्सिटी 250/- रूपये वसूल रही है। कुलाधिपति राजस्थान से मांग की है कि अतिरिक्त वसूले 150/- रूपये पुन: दिये जाये । बैठक में दुष्यन्त सिंह बग्गड़, राकेष गोस्वामी, मनोज नागर, संजय चांवला, प्यारी रावत, ओमप्रकाष चन्देल, कैलाष मेवाडा, भूपेन्द्र सिंह बेलपणा, भंवर सिंह मण्डावर, आदि उपस्थित थे। संचालन मंच महासचिव मदन सिंह उण्डावासन ने किया।

error: Content is protected !!