अजमेर डिस्कॉम में अब तक 13 हजार 230 प्रकरणों का निस्तारण

विद्युत चौपालों से आमजन को मिल रही है राहत
AVVNL thumbअजमेर। राज्य सरकार के निर्देषानुसार विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने के लिए अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र में अब तक 4 हजार 488 चौपालों का आयोजन कर 13 हजार 230 समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है।
निगम के प्रबंध निदेषक श्री बी. राणावत ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही त्वरित समाधान करने के लिए प्रत्येक मंगलवार को प्रत्येक उपखण्ड में एक 33 केवी सब-स्टेषन पर बिजली चौपाल का आयोजन किया जाता है। चालू वित्तीय वर्ष में प्रारम्भ हुई इन चौपालों के माध्यम से अब तक 4 हजार 488 चौपालों का आयोजन किया गया है जिसमें प्राप्त 13 हजार 561 समस्याओं में से 13 हजार 230 समस्याओं का समाधान किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि अजमेर शहर वृत्त में अब तक 90 चौपालों का आयोजन किया गया है जिसमंे प्राप्त 595 विद्युत संबंधी समस्याओं में 589 का समाधान कर दिया गया है। इसी प्रकार अजमेर जिला वृत्त में अब तक आयोजित 290 चौपालों में प्राप्त 541 समस्याओं में से 531 का, भीलवाड़ा वृत्त में आयोजित 435 चौपालों में प्राप्त एक हजार 783 समस्याओं में से एक हजार 623 का, नागौर वृत्त में आयोजित 462 चौपालों में प्राप्त 2 हजार 349 समस्याओं में से 2 हजार 256 का, झुंझुनूं वृत्त में आयोजित 508 चौपालों में प्राप्त 2 हजार 168 समस्याओं में से शत-प्रतिषत का, सीकर वृत्त में आयोजित 664 चौपालों में प्राप्त एक हजार 723 समस्याओं में से एक हजार 700 का, बांसवाड़ा वृत्त में आयोजित 233 चौपालों में प्राप्त 597 समस्याओं में से शत-प्रतिषत का, डूंगरपुर वृत्त में आयोजित 252 चौपालों में प्राप्त 560 समस्याओं में से शत-प्रतिषत का, चित्तौड़गढ़ वृत्त में आयोजित 448 चौपालों में प्राप्त 672 समस्याओं में से 657 का, प्रतापगढ़ वृत्त में आयोजित 196 चौपालों में प्राप्त 608 समस्याओं में से 607 का, राजसमंद वृत्त में आयोजित 279 चौपालों में प्राप्त 751 समस्याओं में से 748 का तथा उदयपुर वृत्त में अब तक आयोजित 631 विद्युत चौपालों में प्राप्त एक हजार 14 समस्याओं में से एक हजार 94 समस्याओं का समाधान कर दिया गया हैं।
प्रबंध निदेषक ने बताया कि वे स्वयं भी प्रति सप्ताह मंगलवार को इन चौपालों में भाग लेकर विद्युत संबंधी समस्याएं सुनते है। प्रत्येक समस्या का पंजीयन कर उसका समयबद्धता से निस्तारण किया जा रहा हैं।

error: Content is protected !!