सरकार व पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

अरांई मंडल के कांग्रेसियों ने की निंदा
A1अरांई। मंगलवार को विधानसभा के बाहर काग्रेंस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलेट व युवा मौर्चा प्रदेशाध्यक्ष अशोक चांन्दना के साथ हुई मारपीट को लेकर अरांई मण्डल के काग्रेंसी पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान काग्रेंसी कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति व पुलिस थाने के बाहर जमकर नारे बाजे की। कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए पुलिस प्रशासन व सरकार के हाय हाय के नारे लगाते हुए घौर निन्दा की। काग्रेंस जिला महामंत्री हनुमान गौरली, ब्लॉक उपाध्यक्ष कमल गौड, युवा नेता किशनलाल डाबला, सत्यनारायण बटेसर, कल्याण मेघवंशी, पूर्व सरपंच भवरगोपाल गौड, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामराज चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अमराराम मेघवंशी आदि ने रोष जताते हुए वसुन्धरा राजे के नाम विकास अधिकारी प्रतिनिधि मुकुट बिहारी पारीक को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की।
भाजपाइयों ने भी की निन्दा :- गौरतलब है कि कांग्रेसियों के निन्दा ज्ञापन में कई भाजपा कार्यकर्ता भी हस्ताक्षर करने में पीछे नहीं रहे। मारपीट की घटना को लेकर गुर्जर समाज के भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य ने भी निन्दा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

सीएचसी पर नये चिकित्सकों का पदस्थापन
अरांई। चिकित्सा विभाग द्वारा अरांई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नये चिकि त्सक लगाये गये है। क्षेत्रीय विधायक भागीरथ चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा ग्रामीणों की मांग पर डा० अमित शर्मा नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ, डा० ज्ञानेन्द्र प्रसाद मौर्य, डा० नितेश शर्मा, महिला चिकित्सक डा० शालीनी मौर्य का पदस्थापन किया गया है। विधायक ने बताया कि लम्बे समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सकों के पद रिक्त थे। इस कारण ग्रामीणों के साथ साथ कार्यरत ब्लॉक सीएमएचओं ओमप्रकाश जांगिड व अशोक जाट पर भी कार्यभार अधिक था। चिकित्सको के पद भरने के पश्चात ग्रामीणों को सरकारी स्वास्थ्य सेवाए प्राप्त करने में सुविधायें होगी। मालूम हो कि सीएचसी अरांई पर कई वर्षो से चिकित्सकों के पद रिक्त थे।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!