जवाजा ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में 11 नये प्रकरण दर्ज़

पूर्व के 12 प्रकरणों का किया गया निस्तारण
beawar samacharब्यावर, 4 मार्च। एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता एवं पर्यवेक्षक डॉ. राष्ट्रदीप यादव की मौजूदगी में बुधवार को हुई जवाजा ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में पूर्व की 12 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर जरूरतमंद व्यक्तियों को राहत पहुंचाई गई एवं दूर-दराज़ ग्रामीण अंचल से आये ग्रामीणों की विभिन्न शिकायतों की सुनवाई की जाकर 11 नवीन प्रकरण आगामी जनसुनवाई हेतु दर्ज़ कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इन नये प्रकरण में पीएचईडी एवं पीडब्ल्यूडी के 2-2 तथा मुख्य पोस्ट ऑफिसर ब्यावर, एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार ब्यावर, तहसीलदार टॉडगढ़, पंचायत समिति जवाजा, श्रमकल्याण विभाग, रोड़वेज से संबंधित एक-एक प्रकरण है।
जनसुनवाई में ब्यावर तहसीलदार मदन लाल जीनगर, टॉडगढ़ नायब तहसीलदार नरेन्द्र सिंह पंवार, पीईओ जवाजा फिरोज खान, बीसीएमओ डॉ0 सीएल परिहार, एडीशनल बीईईओ संतोष सिंह चौहान, उद्योग प्रसार अधिकारी मूलचन्द अग्रवाल, सहायक अभियन्ता सा0नि0विभाग मदन सिंह रावत, जल संसाधन से रणजीत सिंह, पशुपालन से डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा क्षेत्रान्तर्गत तैनात भू-अभिलेख निरीक्षक, हलका पटवारीगण एवं सभी ग्राम सेवकों ने उपस्थिति दर्ज़ करायी ।

पटवारी एवं ग्राम सेवक मुस्तैदी के साथ करेंगे निर्देशों की पालना
ब्यावर, 4 मार्च। जवाजा में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई मौके पर पंचायत समिति जवाजा सभागार में उपस्थित हुए हलका पटवारियों एवं समस्त ग्राम सेवकों को एसडीओ भगवती प्रसाद एवं पीईओ फिरोज खान ने जनहित से जुड़ी समस्याओ के निवारण हेतु प्रशासनिक निर्देशों की पालना मुस्तैदी एवं सक्रियता के साथ करने के सख्त निर्देश दिये।
एसडीओ ने कहा कि क्षेत्रा में गत तीन माह में हुए चारागाह भूमि व सिवायचक भूमि पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित कर उन्हें हटवाने संबंधी संयुक्त कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि चारागाह भूमि एवं सिवायचक भूमि पर अतिक्रमण होता है तो उसके लिए संबंधित ग्राम सेवक एवं पटवारी दोनों जिम्मेदार रहेंगे और उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। एसडीओ ने क्षेत्रा में चारागाह सीमांकन एवं आबादी भूमि सीमांकन की महत्ती जरूरत बताई।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने ग्रामसेवकों एवं पटवारियों से कहा कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सैक्टर ऑफिसर व एडोप्टर के मोबाईल नम्बर पेन्ट करवाएंगे। प्रत्येक मंगलवार एवं शुुक्रवार के दिन होनेवाली सैक्टर ऑफिसर/एडोप्टर द्वारा ली जाने वाली बैठक में उपस्थित रहना सुनिश्ति करेंगे। निर्मल भारत अभियान एवं टॉयलेट निर्माण की दृष्टि से सतर्क रहेंगे। हर पंचायत से टॉयलेट निर्माण करने वाले 5-5 व्यक्तियों के नामों की सूची पंचायत समिति कार्यालय को भिजवाएंगे। पुरानी भामाशाह स्कीम के तहत बीपीएल परिवारों के पीएनबी बैंक में खुले हुए सेविंग अकाउन्ट को एक्जिक्विट करते हुए नयी भामाशाह योजना अनुरूप नये फार्म भरवाने हेतु त्वरित भूमिका निभाएंगे।
ग््रााम पंचायत स्तर पर स्थाई समितियों का गठन आगामी 7 अप्रैल को कर लिया जाना चाहिए। पंचायत बैठक में संबंधित निर्वाचित जनप्रतिनिधि स्वयंही उपस्थित होंगे। पंचायत का रिकार्ड ग्राम पंचायत कार्यालय में ही रखा जाना चाहिए।
पंचायत समिति के पीईओ फिरोज खान ने क्षेत्रा में ग्राम पंचायतवार प्राप्त नये हैण्डपम्प मि़िस्त्रायों की सूची से अवगत कराया तथा पीएचईडी द्वारा 9 मार्च से दिये जाने वाले हैण्डपम्प रिपेरिंग ट्रेंिनंग में संबंधित व्यक्ति को आवश्यक रूपसे भिजवाने हेतु ग्रामसेवकों को पाबंद किया।

होली व बादशाह मेला को दृष्टिगत रखते हुए उपखण्ड क्षेत्रा में आगामी 11 मार्च तक निषेधाज्ञा प्रभावी
ब्यावर, 4 मार्च। होली, धुलण्डी एवं बादशाह मेला अवसर पर ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रा में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से 4 मार्च की प्रातः 6 बजे से आगामी 11 मार्च की रात्रि 12 बजे तक भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा प्रभावी रहेगी। एसडीएम भगवती प्रसाद ने इस आशय की जानकारी निषेधाज्ञा आदेश में दी। यह आदेश क्षेत्रान्तर्गत तैनात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर लागू नहीं होगा।
एसडीएम ने आदेश में कहा है कि निर्दिष्ट अवधि में कोईभी व्यक्ति किसीभी प्रकार का धारदार हथियार, तलवार, गुप्ती, बन्दूक, रिवाल्ववर व विस्फोटक पदार्थ आदि का प्रयोग नहीं करेगा और न ही अपने साथ रखेगा एवं न ही सार्वजनिक स्थान पर इनका प्रदर्शन किया जाएगा। आदेश के मुताबिक इस अवधि में कोईभी व्यक्ति पानी व रंग से भरे हुए गुब्बारे, पोलिथीन के पैकेट, प्लास्टिक की बोतलें आदि अन्य व्यक्तियों पर नहीं फैंकेगे। साथही बिना अनुमति ध्वनि प्रसारण यंत्रों के प्रयोग पर निषेध रहेगा। –
एसडीओ के निर्देश पर हुआ तुरन्त डब्ल्यूबीएम वर्क

ब्यावर, 4 मार्च। एसडीओ भगवती प्रसाद बुधवार प्रातः जवाजा जनसुनवाई के मौके पर ब्यावर से गुजरते वक्त शहर के उदयपुर रोड़ चुंगी नाका स्थित जोधपुर रोड़ एवं उदयपुर संगम पर नेशनल हाईवे ऑथेारिटी वाली सड़क के मध्य होरखे बडे़ खड्डों पर अनायास ही नज़र पड़ गई।
एसडीओ ने अपने वाहन से नीचे उतर कर स्थिति का जायज़ा लिया । जायजा लेने के बाद उन्होंने पीडब्ल्यूडी के एईन मदन सिंह रावत को जनहित की दृष्टि में सही करवाने के निर्देशित किया ताकि सड़क पर हादसों से बचा जासकें।
एईन ने एसडीओ के निर्देशों को गंभीरता से लिया तथा डब्ल्यूबीएम पेचवर्क त्वरित गति कराने संबंधी कार्यवाही को अंज़ाम दिलाया। इसके पश्चात् एईएन ने उक्त डब्ल्यूबीम वर्क पूर्ण होने की सूचना से एसडीओ को अवगत करवाया ।

मतदाता सूचियों में शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण हेतु राजनैतिक दलों की आवश्यक बैठक 9 मार्च को आहूत
ब्यावर,4 मार्च। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर भगवती प्रसाद ने मतदाता के नाम को आधार से जोड़ने सहित मतदाता सूची के शुद्धिकरण व प्रमाणीकरण हेतु 9 मार्च को 3 बजे एसडीओ कार्यालय परिसर स्थित सभागार में भाजपा, इंका, माकपा, भाकपा व बसपा आदि राजनैतिक दलों से जुड़े अध्यक्षों/सचिवों की आवश्यक बैठक आहूत है।

हैण्डपम्प मरम्मत संबंधी सात दिवसीय प्रशिक्षण 9 मार्च से
ब्यावर,4 मार्च। जवाजा ब्लॉक की 36 ग्राम पंचायतों के तीन-तीन व्यक्तियों को हैण्डपम्प मरम्मत संबंधी प्रशिक्षण जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 मार्च से प्रदान किया जाएगा। सहायक अभियन्ता मुकेश महावर ने बताया कि इसके तहत ब्यावर शहर के आसपास वाली ग्राम पंचायतों के लिए गोविन्दपुरा स्थित कनिष्ठ अभियंता , जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागीय कार्यालय में हैण्डपम्प मरम्मत संबंधी प्रशिक्षण आयोजित होगा। जवाजा से लगती ग्राम पंचायतों के व्यक्तियों हेतु हैण्डपम्प मरम्मत प्रशिक्षण , पंचायत समिति सभागार जवाजा में प्रदान किया जाएगा। टॉडगढ़ क्षेत्रा से लगती ग्राम पंचायतों के व्यक्तियों हेतु हैण्डपम्प मरम्मत प्रशिक्षण इस विभाग के कुशल मिस़्त्राी धन्नाराम कतीरिया द्वारा टॉडगढ़ में प्रदान किया जाएगा।

बादशाह मेला दौरान अच्छी किस्म की लाल गुलाल का ही करें इस्तेमाल करने की आमजन से अपील
ब्यावर, 4 मार्च। ब्यावर का सुप्रसिद्ध बादशाह मेला आगामी 7 मार्च को आयोजित भरेगा। एसडीओ भगवती प्रसाद, तहसीलदार मदन लाल जीनगर, सहायक पुलिस अधिकारी जय यादव, सिटी थानाधिकारी सतेन्द्र सिंह नेगी आदि प्रशासनिक अधिकारियों, नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान, उप सभापति सुनील कुमार मून्दड़ा, बादशाह मेला आयेाजन समिति के: अध्यक्ष मुकेश अरड़का, मंत्राी नितेश गोयल, संयोजक राजेन्द्र एन.अग्रवाल, सह-संयोजक: शैलेन्द्र गुप्ता, राकेश गुप्ता व संजय अग्रवाल ने आम जन से अनुरोध किया है कि होली पर्व एवं ब्यावर का ऐतिहासिक बादशाह मेला साम्पद्रायिक सद्भाव की मिसाल है। अतः बादशाह मेला में अच्छी लाल गुलाल का ही इस्तेमाल करते हुए इस पुनीत अवसर पर कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को सहयोग कर आदर्श नागरिक का परिचय दें।
बादशाह मेला समिति द्वारा यह अपेक्षा कीगई है कि ब्यावर शहर में कोई भी दुकानदार व ठेले वाले मिट्टी से बनी व मिलावटी गुलाल नहीं बेचेंगे। लाल गुलाल का ही प्रयोग किया जाना अनिवार्य है, अन्य रंगों की गुलाल उडाना वर्जित है। महिलाओं पर गुलाल डालना अथवा गुलाल की पुड़िया बांधकर फैंकना सख्त मना है। किसी भी व्यक्ति की आंखों में गुलाल नहीं डालें। चंग पर अश्लील व भद्दे गीत गाना मना है।

error: Content is protected !!