राजकीय व कार्यालयों एवं पंचायतों में सूचना पट्ट लगवाने के निर्देश

beawar samacharब्यावर, 26 मार्च। राज्य सरकार के प्रशासनिक सुधार (अनु-1) विभाग के द्वारा प्रदत्त आदेशों के अनुसरण में ब्यावर एसडीओ भगवती प्रसाद ने क्षेत्राधीन स्थित समस्त राजकीय / स्वायतशाषी कार्यालयों तथा समस्त ग्राम पंचायतों को निर्देशानुसार स्लोगन का सूचना पट्ट लगवाकर प्रमाणपत्रा तीन दिवस में जिला कलेक्टर अजमेर को अनुपालना बाबत् अवगत कराते हुए उसकी सूचना उपखण्ड कार्यालय ब्यावर में देने की हिदायत प्रदान की है। कलेक्ट्रेट (लोक सेवाएं ) अजमेर का ई-मेल पता है: [email protected]
एसडीओ ने बताया कि ‘‘ राज्य सरकार ने एक जनवरी 2015 से शपथ पत्रा प्रस्तुत करने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है एवं दस्तावेजों के स्वयं द्वारा प्रमाणित प्रति लगाने की व्यवस्था की है। ’’ जिसका लाभ आम जन तक पहुंचाने हेतु कार्यालयों के सूचना पट्ट एवं स्पष्ट दृश्य स्थान पर उक्त स्लोगन वालपेन्टिंग के माध्यम से अंकित किया जाएगा।
एसडीओ ने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न स्तर के अधिकारी/ कर्मचारियों के लिए दौरे, रात्रि विश्राम, शिकायतों की सुनवाई के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश ज़ारी किये हैं। इन निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक ग्राम पंचायत/कार्यालय में प्राप्त होने वाले परिवार/शिकायत/आवेदन पत्रा की प्राप्ति रसीद दिया जाना आवश्यक है। अतः आमजन की सुविधा हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत/ अन्य कार्यालयों के सूचना पट्ट / पोस्टर/ दीवार लेखन अथवा स्पष्ट दृश्य स्थान पर निम्नांकित स्लोगन अंकित किया जाएगा –

(अ) ग्राम पंचायतों हेतु :-
‘‘ यहां समस्त विभागों से संबंधित परिवाद/ परिवेदनाएं/ प्रार्थना पत्रा प्राप्त किये जाकर प्राप्ति रसीद दी जाती है। पावती रसीद प्राप्त करना आपका अधिकार है। ’’

(ब) संबंधित विभागों के कार्यालयों के सूचना पट्ट हेतु:-
‘‘ यहां पर इस विभाग / कार्यालय से संबंधित सभी प्रकार के परिवाद / शिकायत/ प्रार्थना पत्रा प्राप्त किये जाकर प्राप्ति रसीद दी जाती है। प्राप्ति रसीद प्राप्त करना आपका अधिकार है।’’

ग्र्राम पंचायत के सूचना पट्ट / दीवार एडोप्टर्स संबंधी जानकारी लिखा होना जरूरी एसडीओ भगवती के अनुसार इसके अतिरिक्त राज्य सरकार के परिपत्रा क्रमांक प.16 (1) प्रसु / अनु-1/ 2014 दिनांक 24.12.2014 के अनुसार ग्राम पंचायतों के कलस्टरों हेतु नियुक्त एडोप्टर्स के नाम, पद एवं मोबाईल नम्बर ग्राम पंचायतों के सूचना पट्ट / स्पष्ट दृश्य स्थान पर दीवार लेखन (वॉल पेन्टिंग ) कर दीगई है, बाबत् भी प्रमाण पत्रा जिला कलेक्टर को भिजवाया जाना चाहिए।

रखरखाव हेतु विद्युत सप्लाई रहेगी प्रभावित
ब्यावर, 26 मार्च। विद्युत निगम द्वारा शहर के 11 के.वी. उदयपुर रोड़ फीडर का आवश्यक रखखाव व मरम्मत कार्य करने केलिए शुक्रवार 27 मार्च को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। निगम के सहायक अभियन्ता सीएसडी-ाा के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में अमरीका बाड़िया, कृषि मण्डी, मधुकर नगर, शिव कॉलोनी-ा/ाा, अरिहन्त नगर, जवाहर नगर, आईटीआई गणेशपुरा, गंगा कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, रावत कॉलोनी, पुराना आरटीओ ऑफिस, भोपों का बाड़िया, एफसीआई गोदाम, उदयपुर रोड़ चुंगी नाका व संबंधित क्षेत्रा सम्मिलित है।
33 के.वी. मसूदा-देलवाड़ा एवं पीपलाज फीडर्स क्षेत्रा में भी 2 घण्टे सप्लाई रहेगी बाधित
सहायक अभियंता (रीको) डी.एस.महावर ने बताया कि शुक्रवार 27 मार्च को विद्युत निगम द्वारा 33 के.वी. लाईनोंके आवश्यक रखरखाव संबंधी कार्य किये जाने की वज़ह से प्रातः 12 से दोपहर 2 बजे तक 33 के.वी. मसूदा – देलवाड़ा फीडर तथा 33 के.वी. पीपलाज फीडर से जुड़े विविध क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

कक्षा आठ वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा : उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन ड्यूटी में लगाये गए शिक्षकों को संस्था प्रधान करेंगे तुरन्त कार्यमुक्त : बीईईओ
ब्यावर, 26 मार्च। जवाजा ब्लॉक में कक्षा आठ वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन केन्द्र पर जिन शिक्षकों की ड्यूटी उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन हेतु लगायी गई है, उनके संस्था प्रधानों को बीईईओ जवाजा द्वारा सख्त हिदायत दी गई है कि उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन संबंधी ड्यूटी हेतु लगाये गए अपने विद्यालय के शिक्षक को तुरन्त कार्यमुक्त कर देंवे अन्यथा संबंधित संस्था प्रधान के विरूद्ध अनुशासनात्मक की जाएगी।
अतिरिक्त बीईईओ पूनम चन्द वर्मा ने बताया कि कक्षा आठवीं वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन हेतु ब्यावर शहर में दो केन्द्र स्थापित किये गए हैं। इनमें राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सेन्दड़ा रोड़ ब्यावर तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय फतेहपुरिया दौयम ब्यावर सम्मिलित है।

error: Content is protected !!