केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री प्रो.सांवर लाल जाट एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने किया चन्द्रवरदायी नगर में उच्च जलाशय का लोकार्पण
अजमेर। केन्द्रीय जल संसाधन, गंगा संरक्षण एवं नदी विकास राज्य मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना केन्द्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में पूरी गंभीरता के साथ तेजी से कार्य किया जा रहा है।
केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री प्रो. जाट तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने रविवार को चन्द्रवरदायी नगर में उच्च जलाशय का लोकार्पण किया । इस जलाशय से क्षेत्र के हजारों लोगों को पेयजल आपूर्ति होगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. जाट ने कहा कि राजस्थान के हर व्यक्ति तक पेयजल आपूर्ति भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के पूर्व कार्यकाल में भी लाखों लोगों को पेयजल आपूर्ति योजनाओं से जोड़कर स्वच्छ जल उपलब्ध कराया गया। इस बार केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकार है । इसलिए पेयजल से संबंधित योजनाओं पर तेजी से कार्य चल रहा है।
प्रो. जाट ने कहा कि जल मनुष्य की सबसे महती आवश्यकता है । किसी भी सरकार के लिए यह प्राथमिकताओं में शामिल होना चाहिए। हमने हमेशा से ही आम आदमी को राहत देने के लिए कार्य किए। यह उच्च जलाशय भी इन्ही प्रयासों से शुरू हो पाया है। केन्द्र व राज्य में जल से संबंधित कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा देश की खुशहाली के लिए नदियों को जोडऩे की योजना पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे। राजस्थान में भी पेयजल की दृष्टि से मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य हुआ है। उनके पिछले एवं वर्तमान कार्यकाल में सैकड़ों योजनाओं को क्रियान्वित कर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार आम आदमी की भलाई, तरक्की एवं प्रदेश के विकास के लिए पूरी शक्ति के साथ कार्य कर रही है। राज्य सरकार ने अपना हर फैसला आम आदमी को ध्यान में रखते हुए किया। इस क्षेत्र में लम्बे समय से उच्च जलाशय को शुरू किए जाने की आवश्यकता थी। हमने अथक प्रयास कर इसे जनता के लिए उपलब्ध कराया।
उन्होंने कहा कि चन्द्रवरदायी नगर में निर्मित यह उच्च जलाशय क्षेत्र की जलापूर्ति के लिए वरदान साबित होगा। हजारों लोगों को इससे राहत मिलेगी। क्षेत्रवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह उच्च जलाशय निर्मित कराया गया है। हमने चुनाव में जो वादे किए उन्हें समय पर पूरा भी किया जा रहा है।
श्रीमती भदेल ने कहा कि राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हर क्षेत्र में शानदार विकास कार्य हुए है। प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों के सशक्तिकरण एवं उन्हें अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। गरीब बस्ती के बच्चों को प्ले स्कूल की तर्ज पर सुविधाएं देने के लिए हमने आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र शुरू किए है। इन पर बच्चों को खेल एवं शिक्षा के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं दी जा रही है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व सभापति श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास एवं आम जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संवेदनशील होकर कार्य किया है। सरकार की यह रफ्तार प्रदेश में तेजी से होती तरक्की में दिखाई भी दे रही है।
शहर अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव एवं देहात अध्यक्ष प्रो. बी.पी.सारस्वत सहित अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के नेतृत्व में अजमेर शहर एवं देहात में बेहतरीन कार्य हुए है। विकास कार्य गांव गली तक दिखाई दे रहे है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री हरीश झामनानी, श्री दिनेश चौहान, श्री घीसू गढ़वाल, रमेश मारू, रंजन शर्मा, नरपत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
