निःशुल्क चिकित्सा शिविर 3 मई को

1अजमेर 26 अप्रेल। अजमेर शहर के सेवा क्षेत्र में कार्य करने वाली सेवा संस्थाओं द्वारा प्रथम विशाल चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 3 मई रविवार को प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक श. अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्या निकेतन, भगवानगंज, अजमेर में लगाया जायेगा।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर की तैयारियों को लेकर आज एक बैठक स्वामी कॉम्लैक्स के तृतीय तल पर रखी गयी, इस बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु कार्य वितरण किया गया। शिविर बेहतर ढंग से हो इसके लिए सभी से सुझाव आमंत्रित किये गये। यह शिविर कई संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में लगाया जा रहा है। जिनमें नैशनल मेडीकल ऑर्गेनाइजेशन, सेवा भारती, सक्षम, विश्व हिन्दू परिषद, द सोसायटी ऑफ यूनिक, जीव सेवा समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, गायत्री परिवार ट्रस्ट, रोटरी क्लब, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारत विकास परिषद, राष्ट्र सेविका समिति, विद्या भारती, महावीर इण्टरनेशनल, लॉयन्स क्लब अजमेर (ॅ), अजमेर रीजन थेलिसीमिया सोसायटी, विवेकानन्द केन्द्र, श्री जैन औषधालय कमेटी, भारत विकास परिषद (युवा शाखा), लॉयन्स क्लब अजमेर (उमंग), श्री मानव मंगल सेवा स्वास्थ्य मंदिर आदि संस्थाएँ शामिल है।
निःशुल्क विशाल शिविर में नेत्र, ई.एन.टी. मेडीसिन, शिशु एवं बाल रोग, हड्डी रोग, मानसिक रोग, सर्जरी एवं वैद्यकीय परामर्श निःशुल्क दिया जायेगा। शिविर में रजिस्ट्रेशन 1 व 2 मई को प्रातः 8 से 12 बजे तक करवाये जा सकते है।
शिविर में नेत्रदान, रक्तदान, व देहदान करने के इच्छुक व्यक्तियों का पंजीकरण भी किया जाएगा और वृद्धावस्था, विकलांग, निःशक्तजन, विधवा या परित्यक्ता पेन्शन संबंधित फॉम भी भरे जायेंगे।
बैठक में संस्थाओं के भारतेश मंगल, डॉ. सुरेश चन्द्र गाबा, जगदीश वघानी, सुनील कुमार जैन, कंवल प्रकाश किशनानी, एस.एल. तीर्थ राम शर्मा, संतोष कुमार, मोहनलाल कुमावत, संजय शर्मा, डॉ. सुरेन्द्र कुमार अरोड़ा, अजय गोयल, डॉ. राजेश खत्री, अभिषेक गुप्ता, अंशुल कुमार, दौलतराम थदानी, नवलराय बचाणी, कमल शर्मा, आशीष गार्गिया, निखिल शाह, मोहन सिंह यादव, रामचरण गुप्ता आदि पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।
रामचरण गुप्ता
मो. 9414258591

error: Content is protected !!