अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में में निःशुल्क योग शिविर

अजमेर, 23 मई। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि योग को जीवन में उतारने की जरूरत है। यदि हम प्रतिदिन योग की क्रियाएं करे तो हम कभी भी बीमार नहीं होंगे।शनिवार को यहां आदर्श नगर स्थित पार्क में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित एक माह के निःशुल्क योग शिविर के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि योग के महत्व के महत्व का पता इससे ही चलता है कि प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी ने विशेष प्रयास कर 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित करवाया है। योग के माध्यम से हम असाध्य रोगाों का इलाज भी कर सकते है।
उन्होंने कहा कि लोगाों को प्रतिदिन नियमित नियमित रूप से योग करना चाहिए। भारत की संस्कृति में योग का खास महत्व रहा है। सरकार ने भी योग के लिए अनेक कार्यक्रम चलाएं है। अब योग के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ रही है। श्रीमती भदेल ने उम्मीद जताई कि हम एक माह के शिविर शिविर में स्त्राी, पुरूष भाग लेकर योग सिखेंगे। उन्होंने कहा कि योग से शरीर ही स्वस्थ्य नहीं रहता बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है।
समारोह में जयपुर स्थित योग साधना आश्रम की संचालिका योगिनी डाॅ. पुष्पलता गर्ग ने कहा कि योग का जीवन में बहुत महत्व है। हमारे ऋषि मुनियों ने योग के बल पर ही हजारों वर्ष की उम्र पाई है। योग के माध्यम से हृदय रोग, मधुमेह, दमा,गठिया, कमरदर्द, नजला, जुखाम आदि रोग दूर हो सकते है। उन्होंने अपने अनुभव से कहा कि यदि कोई व्यक्ति नियमित योग करे तो उसे डाक्टर के पास जाने की जरूरत नही पड़ेगी।
डाॅ.गर्ग ने कहा कि योग के साथ-साथ ध्यान का भी महत्व है यदि योग और ध्यान निरन्तरता के साथ किया जाए तो मानसिक शांति भी मिलेगी। इस भागदौड़ के जीवन में अधिकांश व्यक्ति तनाव से ग्रस्त रहते है। ऐसे व्यक्तियों को तो योग और ध्यान करना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि इस इस एक माह के शिविर में अनुभवी योग प्रशिक्षक लोागों को योग की क्रियाओं के बारे में बताएंगे। उन्होंने कहा कि घर में काम काज करने वाली महिलाओं के लिए योग सीखना बेहद जरूरी है। समारोह के दौरान ही योग प्रशिक्षक नयन सिंह गुर्जर ने योगासन कर उपस्थित लोगों को अंचभित कर दिया।
समारोह में राजस्व मंडल के सदस्य श्री एल.डी.यादव ने कहा कि आम लोग अब योग के प्रति जागरूक हो रहे है ओर इसिलिए घर-घर में योग का प्रचार हो रहा है। जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी ने कहा कि बीमार होने पर लाखों रूपए इलाज और दवाओं पर खर्च कर दिए जाते है लेकिन योग के माध्यम से बिना पैसे खर्च किए रोगों का इलाज हो सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी योग को आमजन तक पहुंचाने के लिए अनेक प्रयास कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस एक माह के निःशुल्क शिविर में आम लोग योग की क्रियाओं को सीख कर स्वस्थ्य रहेंगे।
शिविर के संयोजक गिरीश बासानी ने क्षेत्रा के लोागों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। समारोह में महेश गौड़, अशोक शर्मा, करनेल सिंह पार्षद घीसु गढ़वाल, ललित जैन, बाबू लाल अग्रवाल, अरूण शर्मा, अरविंद शर्मा आदि ने महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल का स्वागत किया। समारोह का संचालन पवनेश गौड़ ने किया।