चौरसियावास रोड वैशालीनगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में वैषाली ंिसंधी सेवा समिति एंव भारतीय सिंधु सभा वैषालीनगर इकाई, अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में एंव झूलेलाल सेवा मंण्डली के सहयोग से आज दिनांक 23.05.2015 शनिवार से नौ दिवसीय सिंधी बाल संस्कार प्रातः 8.00 बजे से 10.30 बजे तक आज प्रारंभ हो गया ।
महासचिव प्रकाश जेठरा नें बताया कि इस शिविर का शुभारंभ वैशाली सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष गोवर्धनदास वरिन्दानी, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चानी एंव प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थानी व्दारा ईष्टदेव श्री झूलेलालजी की मूर्ति एंव सिंध के मानचित्र के समक्ष व्दीप प्रज्जवलित कर एंव पुष्पहार पहनाकर किया गया। इस अवसर पर स्वागत भाषण में श्री कवंल प्रकाश किशनानी अध्यक्ष सिंधी समाज महासमिति नें कहा कि सिंधु संस्कृति के ज्ञान व विस्तार के लिये सिंधी भाषा के शिविरों से विधार्थियों को महापुरूषों के जीवन के प्रेरणा प्रसंग सिखनें को मिलते हैं एंव गीत संगीत की शिक्षा से भी संस्कृति को बढावा मिलता है यह शिविर 31 मई तक चलेगा । इस कार्यशाला में, श्रीमति मंजू लालवानी, श्रीमति नानकी मनवानी, श्रीमति पुष्पा शिवनाणी,श्रीमति, श्रीमति ज्ञानी मोटवानी, श्रीमति हरि चांदवाणी, होतचंद मोरियानी, सीमा भाटिया व्दारा विधार्थियों को सिंधी संगीत, नृत्य, भगत्, एंव सिंधी ज्ञानवर्धक बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा के वैशालीनगर ईकाई के अध्यक्ष किशन केवलानी, नारायणदास थदानी, मोहन तुल्सियानी, मुकेश आहूजा, पुरूषोतम जगवानी, नेवंदराम बसरमलानी, गोर्वधन बालानी, महादेव नाथानी, ओमप्रकाश शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन प्रकाश जेठरा व्दारा किया ।
(प्रकाश जेठरा)
महासचिव
मो. 9414279062
