पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने फोड़े मटके

1433947990336अजमेर । पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने बुधवार सुबह 11 बजे बीपीएल पार्टी के बेनर तले कलक्ट्रेट के मुख्यद्वार पर नारेबाजी की और मटके फोड़ कर अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौप कर पेयजल संकट से निदान की मांग की ।
ग्राम फकीराखेड़ा, एकता नगर, सोमलपुर, मुगलों की ढाणी सहित अन्य गांवों के ग्रामीण सुबह 11 बजे बीपीएल पार्टी के अध्यक्ष बाबूलाल साहू की अगुवाई में कलक्ट्रेट के मुख्यद्वार पर एकत्र हुए। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और मटके फोड़ कर आक्रोश जताया । इसके बाद ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) हरफूल सिंह यादव को ज्ञापन सौंप कर पेयजल संकट के निदान की मांग की ।
ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र में कई सालों से पेयजल समस्या है। कई बार ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन अब तक उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ।

error: Content is protected !!