ओबामा क्या सोच कर अजमेर को स्मार्ट सिटी बना रहे

राजेश टंडन
राजेश टंडन
ओबामा क्या सोच कर अजमेर को स्मार्ट सिटी बना रहे, समझ नहीं आ रहा है जिस शहर कुल ट्रेफिक को कंट्रोल करने के लिए सिर्फ औऱ सिर्फ तीन ट्रेफिक लाइटें याने ट्रेफिक पोंइट है ,जैसे १ आगरा गेट पर २ क्लाक टावर पर और ३ गांधी भवन चोराहे पर कहीं औऱ हो तो ओबामा बता दे वो शहर भी बनेगा स्मार्ट सिटी , जिस शहर में अधिकारीयों की कृपा से हर चौराहे पर शेर औऱ हिरण साथ खडे हो जो कभी संभव ही नहीं है वो कैसे बनेगा स्मार्ट सिटी, जिस शहर में स्टेशन रोड के पेरेलर कोई रोड ही ना हो ,जहाँ हवाई अड्डा ना हो ,जहाँ पानी बिजली की नियमित स्पलाई ना हो,सिटी बस सेवा ना हो, जहाँ कोई ५ सितारा होटल ना हो ,वगैरह वगैरह क्या देखा औऱ सोचा भाई ओबामा ने ,औऱ जहाँ प्रशासन व सरकार की इच्छा शक्ति ना हो क्या करेगा ओबामा मामा।
राजेश टंडन अजमेर का मूल निवासी

error: Content is protected !!